मकरोनिया नगर पालिका उपयंत्री 25 हजार की घूस लेते धरा गया, लोकायुक्त की कार्यवाई

0
2

लंबे समय से मकरोनिया नगर पालिका में लेनदेन की सूचनाओं पर लोकायुक्त की कार्यवाई ने मुहर लगा दी , उपयंत्री पकड़ा गया

सागर। मकरोनिया नगर पालिका के उपयंत्री को लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार रात 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। उपयंत्री ने रिश्वत के रुपए कार्यालय में मौजूद ठेकेदार को लेने का बोला । तभी लोकायुक्त की टीम ने दोनों को पकड़ लिया। मामले में लोकायुक्त ने मकरोनिया नगर पालिका के सहायक यंत्री देवेंद्र धाकड़ को भी आरोपी बनाया है।

लोकायुक्त के अनुसार शिकायतकर्ता मनीष पुत्र दयाशंकर स्वामी उम्र 42 साल निवासी मकरोनिया ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी । शिकायत में बताया था कि रोड निर्माण के बिलों का भुगतान करने के एवज में मकरोनिया नगर पालिका के उपयंत्री आकाश राठौर और सहायक उपयंत्री देवेंद्र धाकड़ 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं। रोड निर्माण कार्य के 5 लाख रुपए के बिलों का भुगतान होना बाकी है।

शिकायत मिलते ही लोकायुक्त की टीम ने जांच शुरू की जांच के दौरान सामने आया कि उपयंत्री आकाश और सहायक यंत्री देवेंद्र शिकायकर्ता से रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायत की पुष्टि होते ही लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई की प्लानिंग की। टीम शुक्रवार रात शिकायकर्ता मनीष स्वामी के साथ मकरोनिया पहुंची। जहां उपयंत्री से मनीष ने बात की और रिश्वत की राशि लेकर मकरोनिया नगर पालिका कार्यालय में चला गया। जहां उपयंत्री आकाश राठौर और ठेकेदार हेमंत बोध मौजूद थे। उपयंत्री आकाश ने ठेकेदार हेमंत से कहा कि रिश्वत की राशि ले लो। जैसे ही उपयंत्री के कहने पर ठेकेदार हेमंत ने रिश्वत की राशि ली, लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर रंगेहाथ पकड़ लिया

लोकायुक्त निरीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि उपयंत्री आकाश राठौर और सहायक यंत्री देवेंद्र धाकड़ रोड निर्माण के बिलों का भुगतान कराने के एवज में शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग कर रहे थे। कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए मकरोनिया नगर पालिका के उपयंत्री आकाश राठौर और उपयंत्री के कहने पर रिश्वत की राशि लेने वाले ठेकेदार हेमंत बोध को मौके से पकड़ा है। मामले में मकरोनिया नपा के सहायक यंत्री देवेंद्र धाकड़ को भी आरोपी बनाया है। मामले में मौके पर कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here