रात में रखी बस सुबह गायब मिली, मामला पहुँचा पुलिस के पास

0
2

रात में रखी बस सुबह गायब मिली, मामला पहुँचा पुलिस के पास

गजेंद्र ठाकुर✍️ सागर। सागर के केसली थाना अन्तर्गत केवलारी गाँव से एक चौकाने वाला मामला सामने आया हैं जहां राधा ट्रेवल्स की बस जो सागर से टडा चलती थी (लोकल) हैरतंगेज तरीके से गायब हो गयी
बताया जा रहा हैं सागर से चली दिन में बस और टडा गांव (सागर) में पैसेंजर खाली हुए और रूटीन प्रक्रिया के अनुसार बस का ड्राइवर पास के अपने निवास गाँव केवराली में रात को बस खड़ी करके सोने चला गया और जैसे ही सुबह उठा तो बस गायब मिली, ड्राइवर ने हेल्पर को फोन लगाया तो वह भी घर पर ही था फिर बस मालिक को जानकारी दी गयी
बहरहाल टडा चोकी (केसली थाना) प्रभारी ने मौखिक शिकायत सुन ली हैं मामलें की और बोला जा रहा हैं कि शांति रखो देखते हैं इतनी बड़ी साइज की बस कैसे चोरी हो सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here