महिला बैंक कर्मी से चैन लूटने वाला पकड़ा गया

0
2

सागर। पुलिस ने किया 48 घंटो में चैन लूटने वाले अपराधी को गिरफ्तार,पुलिस अधीक्षक ने दिए थे तुरंत गिरफ्तारी के आदेश

सागर। वारदात दिनांक 18-11- 2022 की हैं जब पीड़ित महिला उम्र 24 साल निवासी थाना मकरोनिया क्षेत्र ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि देर शाम करीब 7.30 बजे को ICICI बैंक से काम खत्म करके अपने घर वापिस आ रही थी तभी एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीबन 20-25 वर्ष का सामने से आया और मेरे गले में झपट्टा मारकर सोने की चैन लूटकर ले गया। टीआई मकरोनिया।एमके जगेत ने बताया।कि फरयादिया की रिपोर्ट पर थाना मकरोनिया में अप क्र. 649/2022 धारा 392 भा.द.वि. का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं। और तत्काल सूचना सभी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई मकरोनिया उपनगरीय क्षेत्र की घनी वस्ती वाले क्षेत्र में लूट जैसी गंभीर घटना को पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक द्वारा गंभीरता से लेते हुए शीघ्र खुलासा एंव आरोपी की गिरफ्तारी हेतु संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए थे
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया श्रीमति निकिता गोगुलवार के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई। आगे टीआई जगेत ने बताया कि मामले के खुलासा हेतु गठित की गई टीम द्वारा मकरोनिया क्षेत्र में लगे स्मार्ट सिटी, पुलिस कंट्रोल रूम एवं घटनास्थल के आसपास लगे प्राईवेट कैमरा करीबन 150 की फुटेज देखकर कढी से कढी जोडकर सतत मेहनत एवं लगन से कार्य कर 48 घंटे के अंदर लूट के आरोपी छोटू कुर्मी पिता लाल साहब कुर्मी उम्र 22 वर्ष निवासी मोहासा थाना सुरखी जिला सागर को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी के कब्जे से लूटी गई चैन को बरामद कर जप्त किया गया हैं।
उक्त लूट के खुलासा करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने मे निरी. एम.के. जगेत थाना प्रभारी मकरोनिया, उनि मुकेश जाटव, आर. 1078 भानुप्रताप, आर.984 लवकुश आर. 1450 बृजेश विश्वकर्मा, सागर सीसीव्ही कंट्रोल रूम के उनि आर के एस चौहान एवं स्मार्ट सिटी सीसीटीव्ही कंट्रोल रूम के सौरभ कोरी, संदीप त्रिपाठी एवं नगर रक्षा के अंकित नगाईच की विशेष भूमिका रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here