डॉ. रावत बिल मेलिंडा गेट्स अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से कुआला लंमपुर में सम्मानित हुए
गजेंद्र ठाकुर✍️ सागर। बीएमसी के एसोसिएट प्रोफेसर एवं वायरोलॉजी के नोडल अधिकारी डॉ सुमित रावत को प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाऊंडेशन की ओर से प्रोफेशनल डेवलपमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है यह अवार्ड मेडिकल रिसर्च के क्षेत्र में सबसे उत्कृष्ट रिसर्च के लिए विश्व स्तर पर हर वर्ष प्रदान किया जाता है डॉ रावत मलेशिया की राजधानी कुआला लंपुर में अवार्ड प्राप्त करेंगे जिसके लिए उन्हें आने जाने की स्कॉलरशिप व 1000 अमेरिकी डॉलर की राशि प्रदान की जाएगी । पूर्व में भी डॉ रावत की रिसर्च नेचर बा ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित हो चुकी है ।
आज उनका बी एम सी में सभी स्टाफ द्वारा उनका स्वागत आयोजित किया गया है।