जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे और जिला व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष शिखरचंद कोठिया के बीच विवाद का मामला आगे बढ़ा
सागर। व्यापारी महासंघ ने शनिवार को जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय के घेराव की चेतावनी दे दी है तो दूसरी ओर सिटी मजिस्ट्रेट सपना त्रिपाठी ने इस पूरे मामले को लेकर खाद्य अधिकारी अमरीश दुबे को नोटिस देकर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट ने सीएमएचओ को भी खाद्य अधिकारी के खिलाफ जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। सपना त्रिपाठी ने मोतीनगर थाने से भी व्यापारी व खाद्य अधिकारी के बीच हुई पूरी घटना के संबंध में रिपोर्ट मांगी है और गोपालगंज थाने को व्यापारियों के प्रदर्शन के संबंध में अलर्ट रहने के लिए कहा है। मंगलवार को व्यापारी शिखरचंद व खाद्य अधिकारी अमरीश दुबे के बीच खुरई रोड पर विवाद हुआ था
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे के पास सागर, रहली और देवरी तहसील का चार्ज है। अब से खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे सोमवार और मंगलवार को सागर तहसील क्षेत्र में जांच करेंगे। बुधवार को न्यायालयीन प्रकरण तैयार करेंगे और न्यायालयीन कार्य करेंगे। गुरुवार को देवरी और शुक्रवार को रहली में भ्रमण करेंगे और शनिवार को सप्ताह भर में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।
अधिकारी दुबे के खिलाफ शिकायत की नहीं की जांच, नतीजा अब व्यापारी ने दी अनशन की चेतावनी
11 मई • कलेक्टर से की शिकायत में कहा कि अमरीश दुबे भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाते हैं और प्रशासन द्वारा तय शेड्यूल के विरूद्ध कार्य करते हैं। ये व्यापारी वर्ग में भय और असंतोष पैदा कर रहे हैं। इनकी कार्यवाही पक्षपातपूर्ण है और गुंडा नुमा हैं जिससे हम सभी व्यापारी आंदोलन के लिए मजबूर हो सकते हैं इसलिए इनकी कार्यवाही की जांच करते हुए दोषी पाए जाने पर कार्रवाई कानूनी कार्रवाई की जाए।
10 जून कलेक्टर द्वारा कोई जांच न किए जाने के बाद उन्होंने मुख्य सचिव से शिकायत की जिसमें आरोप लगाते हुआ कहा कि अमरीश दुबे व्यापारी व दुकानदारों में भय उत्पन्न कर अवैध वसूली कर रहे हैं जिसकी जांच कराई जाए। इसके साथ ही इन्हें यहां से हटाकर अन्य स्थान पर भेजने की मांग की गई।
5 सितम्बर- कमिश्नर व आईजी से की गई शिकायत में व्यापारी शिखरचंद ने कहा कि मैंने अमरीश दुबे की कार्यशैली को लेकर शिकायत की है तो उन्होंने षड्यंत्रपूर्वक मेरे खिलाफ थाने में मामला दर्ज करा दिया है। यदि भविष्य में मेरे साथ कोई भी घटना, दुर्घटना या शारीरिक क्षति होती है तो इसके जवाबदार अमरीश दुबे होंगे और इनके विरुद्ध ही
26 अक्टूबर ईओडब्ल्यू से की शिकायत में कहा कि खाद्य अधिकारी अमरीश दुबे व्यापारियों से अवैध वसूली व भ्रष्टाचार कर रहे हैं। इस कार्य में कुछ लोगों को दलाल के रूप में शामिल किया है। ये सिर्फ बड़े व्यापारियों के यहाँ ही जांच करने जाते हैं, जिनसे बड़ी रकम वसूल कर सकें। इससे व्यापारी वर्ग में रोष व्याप्त हैं।