पुलिस कंट्रोल रूम सागर में समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का हुआ समापन
गजेंद्र ठाकुर✍️ सागर। समाज में कमजोर वर्गों के प्रति पुलिस विभाग में निरंतर चिंता व्यक्त करते हुए उनके उत्थान एंव कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने हेतु हर संभव प्रयास लगातार किए जाते रहे हैं इसी तारतम्य मे पुलिस कंट्रोल रूम सागर में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा था । जिसका समापन आज दिनांक18/11/22 को पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज सागर व छतरपुर विवेक राज की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।
समापन के दौरान सागर छतरपुर, दमोह पन्ना टीकमगढ़ निवाड़ी कुल 6 जिलों से कुल 50 राजपत्रित एवं अराजपत्रित पुलिस अधिकारियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण में अजा/जजा से संबंधित विषयों पर संवेदनशीलता , प्रकरणों में विवचेना में बरती जाने वाली सावधनी , राहत प्रकरण प्रदान करने में आने वाली समस्याओं तथा केस स्टडीज के माध्यम से पुलिस अधिकारियों, अभियोजन अधिकारियों एवं जनजातिय कार्य विभाग के अधिकारियों द्वारा मार्ग दर्शन प्रदान किया गया।