लूट के आरोपियों का पर्दा फ़ास, इस तरह दिया था वारदात को अंजाम

गजेंद्र ठाकुर✍️सागर। नरयावली-  दिनांक 14.11.22 को फरियादी श्रीमति ममता पति गोविन्द विश्वकर्मा उम्र 34 साल निवासी ग्राम कंटगी थाना जैसीनगर को एक अज्ञात मोटर साईकिल चालक ने ससुराल से मायके जरूवाखेडा जाते समय रास्ते में चलती मोटर साईकिल से इसका बैग छीन कर ले गया जिसमें एक मोबाईल कीमती 10000 रूपये एवं नगदी 20000 रूपये की ले गया, रिपोर्ट पर थाना नरयावली में अपराध कंमाक 388/22 धारा 392 ताहि. का कायम किया गया एवं फरियादी चन्द्रभान पिता प्रकाशचंद रावत निवासी तिली वार्ड सागर ने रिपोर्ट की थी कि दिनांक 08.11.22 को नरयावली बस स्टेण्ड के पास मोटर साईकिल में रखे दो मोबाईल कीमती करीब 21000 रुपये के अज्ञात चोर चोरी कर ले गया रिपोर्ट पर थाना नरयावली में अपराध कंमाक 391/22 धारा 379 ताहि० का पंजीबद्ध किया गया। क्षेत्र में बढ़ रही चोरी व लूट की घटनायो के मद्देनजर श्री श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री तरुण नायक के निर्देशन में एवं श्रीमति ज्योति ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (बीना) सागर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राहतगढ के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी नरयावली के टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की तलाश हेतू टीम रवाना की गई । दिनांक 18.11.22 को सायबर सेल से प्राप्त सीडीआर के आधार पर ग्राम सेमरा लहरिया में दबिश दी गई जो आरोपी के कब्जे से लूटे गये एक मोबाईल कीमती 10000 रूपये, 11000 रूपये नगद बरामद किया तथा चोरी गये दोनों एन्ड्राईड मोबाईल कीमती 21000 रूपये को बरामद किये गये आरोपी द्वारा लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना नरयावली की गठित टीम द्वारा उक्त आरोपी एवं माल मशरूका रिपोर्ट सूचना के महज तीन दिन के अन्दर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसे आज ही न्यायालय पेश किया गया।

इस कार्य में थाना नरयावली से कार्या० निरीक्षक कपिल कुमार लाक्षाकार, उनि अनिल कुजूर, उनि० विधानंद यादव, प्रआर. 401 पुष्पेन्द्र क्षेत्री, आर. 991 दिलीप गुर्जर, आर. 1452 रविशंकर सुमेरिया, आर. कृष्णकांत एवं सायबर सेल सागर से प्राधन आ. सौरभ रैकवार, आ.अमित एवं टीम का विशेष योगदान रहा है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top