सागर- जल निगम में भर्ती के नाम पर धोखाधड़ी का मास्टर माइंड पुलिस की गिरफ्त में है। उसने 10-10 हजार रुपए लेकर नियुक्ति पत्र बांटे थे। पुलिस के अनुसार अब तक सागर के 5,6 लोग सामने आ चुके हैं। करीब 12,13 लोगों से जालसाजी का शक है। एएअसाई चंद्रेश बघेल ने बताया कि एनजीओ के जाली वर्क ऑर्डर दिखाकर युवाओं को नौकरी देने का झांसा दिया था। उसने नियुक्ति पत्र में अपने एनजीओ का हवाला दिया है। लोग जल निगम में नौकरी लगने के झांसे में आकर उसे 10 हजार रुपए देते रहे। एनजीओ संचालक नामदेव को पुलिस और प्रशासन की टीम ने बुधवार शाम मकरोनिया स्थित ऑफिस से गिरफ्तार किया था।
ऑफर लेटर दिए थे- इनमें से कुछ को लेटर मेल किए थे मकरोनिया की पवन विहार कॉलोनी का रहने वाला है भूपेंद्र सागर के राकेश सेन ने मामले की शिकायत की थी। इसके बाद फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करेगी।
ख़ास ख़बरें
- 14 / 03 : कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी के इंटिग्रेटेड कमांड सेंटर का औचक निरीक्षण किया, हेलमेट होने पर हेलमेट का ही कटा चालान
- 14 / 03 : सागर में बेकरी की जांच, ढेरो अनियमितताएं मिली, सैम्पल भरे गए
- 13 / 03 : प्लाट की रजिस्ट्री कर धोखाधडी करने वाले मामले में फरार चल रहे 02आरोपी गण गिरफ्तार
- 13 / 03 : धामोनी वाले बाबा के उर्स में म.प्र.वक्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.सांवर पटैल होंगे शामिल।
- 13 / 03 : जनहितैषी बजट के लिए भोपाल पहुंचकर सीएम का आभार जताया
जल निगम में भर्ती के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला पुलिस गिरफ्त में, 10-10 हजार लिए थे

KhabarKaAsar.com
Some Other News