जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे और जिला व्यापारी महासंघ के जिलाध्यक्ष शिखर कोंठिया में विवाद, दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। खाद्य अधिकारी अमरीश दुबे का कहना है कि व्यापारी शिखर ने शासकीय कार्य में बाधा डाली और हथौड़ा लेकर उन्हें मारने का प्रयास किया। तो वहीं व्यापारी शिखर कोठिया का कहना है कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने अपने गार्ड के साथ एक राय होकर लाठी-डंडों से उन पर जानलेवा हमला किया। खाद्य अधिकारी अमरीश दुबे ने मोतीनगर थाने में और व्यापारी शिखर कोठिया ने सिटी मजिस्ट्रेट से मामले के यहां शिकायत की है। सिटी मजिस्ट्रेट से की शिकायत
में व्यापारी शिखर कोठिया ने कहा कि मंगलवार दोपहर करीब सवा बारह बजे के आसपास खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे और होमगार्ड जवान नीलेश शुक्ला व उनका ड्राइवर ने एक राय होकर खुरई रोड पर नई गल्ला मंडी के पास मेरे ऊपर बीच सड़क पर लाठी-डंडे से जानलेवा हमले का प्रयास किया व खुद रोड तरफ भाग गए। इसकी सूचना मैंने फोन
के जरिए तुरंत कलेक्टर को दी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर 10 नवम्बर को मेरे द्वारा आरटीआई लगाए जाने व इसके पहले 6 सितम्बर को आईजी व कमिश्नर से शिकायत सहित व 26 अक्टूबर को ईओडब्ल्यू से शिकायत किए जाने के कारण सुनियोजित ढंग से यह हमला मुझ पर किया गया। उन्होंने मांग करते हुए कहा है कि खाद्य अधिकारी पर आपराधिक केस दर्ज कर तुरंत सस्पेंड किया जाए। नहीं तो सभी व्यापारी संगठन एकजुट होकर शनिवार को जिला खाद्य सुरक्षा विभाग कार्यालय का घेराव कर कमिश्नर को ज्ञापन देंगे और 22 नवम्बर को मैं अन्न-जल त्याग कर अनिश्चितकालीन जल सत्याग्रह सागर तालाब में करूंगा। जिसकी जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी, वहीँ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे ने सारे आरोप निरादर बताएं है और उल्टे व्यापारी की शिकायत मोतीनगर थाने में की हैं
अन्य व्यापारियों में चर्चा हैं कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी गुंडागर्दी पर उतारू रहते हैं आँखे बताते हैं चिल्ला कर बात करते हैं ऐसे ढेरो मामलें हैं उनके पर कोई आवाज नही उठा पाता वह डराते धमकाने हैं कि धंधा बंद करा देंगे !
बहरहाल मामला जांच में हैं दोनो पक्षो के आरोप प्रत्यारोपो पर लेकिन एक लोक सेवक पर इस तरह के गंभीर आरोप लगना कितना सही हैं !
ख़ास ख़बरें
- 17 / 07 : 425 किग्रा वजन उठाकर सागर की बेटी ने जापान में देश को दिलाया कांस्य पदक
- 17 / 07 : सागर नगर निगम ने रचा इतिहास -स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 प्रतियोगिता में पहली बार टॉप 10 में आकर देश में बनाई पहचान
- 17 / 07 : फसलों में होने वाले जोखिम से बचने किसान भाई कराये फसल बीमा, जाने फसल बीमा की अंतिम तिथि….
- 17 / 07 : सागर जिला शिक्षा अधिकारी ने आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों को किया निरीक्षण
- 17 / 07 : निर्धारित दर से अधिक कीमत पर शराब बेचने वालों के विरुद्ध करें सख्त कार्यवाही – कमिश्नर
व्यापारी महासंघ के जिला अध्यक्ष ने फुड इंस्पेक्टर पर लगाये लाठी डंडों से मारपीट के आरोप, आमरण अनशन पर बैठेंगे व्यापारी
KhabarKaAsar.com
Some Other News