बड़ी मात्रा में चोरी हुई खेतों से पानी की मोटर बरामद पुलिस ने पकड़ा चोर गिरोह को

बड़ी मात्रा में चोरी हुई खेतों से पानी की मोटर बरामद
पुलिस ने पकड़ा चोर गिरोह को

सागर। सुरखी थाना अंतर्गत ढाना चौकी इलाके में आरोपितों के कब्जे से 15 पानी मोटर जब्त कर गिरोह को धर दबोचा, मामलों में आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार चौकी क्षेत्र में लगातार खेतों से पानी की मोटरें चोरी हो रही थीं। वारदात बढ़ने पर गंभीरता से जांच शुरू की गई। जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोपी कोमल गौड, विट्ठल गौर चंदू गौड, अनिकेत ठाकुर, रामेश्वर गौड सभी निवासी रेंवझां और हीरालाल अहिरवार निवासी घाटमपुर को हिरासत में लिया। आरोपियों से पुलिस चौकी में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में आरोपितों ने मोटर चोरी की वारदातें कबूल की। आरोपितों की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से चोरी की 15 मोटर बरामद की गई हैं। आरोपित क्षेत्र में सुबह रैकी करते थे और देर रात अंधेरे में खेत में पहुंचकर कुएं में लगी पानी की मोटर चोरी कर फरार हो जाते थे। चोरी की मोटरें आरोपित खुद के खेतों में उपयोग कर रहे थे। साथ ही अपने रिश्तेदारों को दे रखी थी। ढाना चौकी प्रभारी सत्यव्रत धाकड़ ने बताया कि चोरी के मामले में गिरफ्तार छह आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। आरोपित कोमल, विट्ठल और चंदू ज्यादातर चोरी की वारदातों में शामिल हैं। सिंचाई का सीजन आते ही बिजली के तार व ट्रांसफार्मर से आयल चोरी की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। आयल चोरी होने से ग्रामीण क्षेत्र में सैकड़ों ट्रांसफार्मर जल पड़े हैं, जिससे किसान परेशान हैं। मंगलवार रात चोरों ने फिर ग्राम धवारा में बिजली लाइन से तार चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर ग्राम धवारा में केवी लाइन से करीब किमी लंबे बिजली तार चोरी कर भागे हैं। वारदात के दौरान चोरों ने 6 बिजली पोल भी क्षतिग्रस्त किए हैं। बिजली तार चोरी होने से करीब 200 उपभोक्ता अंधेरे में है। वारदात की सूचना मिलते ही बिजली कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। मामले में कनिष्ठ अभियंता शाहगढ़ ने बरायठा थाना में शिकायती आवेदन देकर शिकायत की। बिजली कंपनी के जूनियन इंजीनियर ने बताया कि शाहगढ़ क्षेत्र में लगातार बिजली तार और ट्रांसफार्मर से आयल चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं। संबंधित पुलिस थानों में मामले की शिकायत की है। हालही में शाहगढ़ में सागर रोड पर स्थित दूध डेयरी के ट्रांसफार्मर से बदमाश आयल चोरी कर ले गए हैं। वहीं धवारा में एक किमी लंबी बिजली लाइन काटकर फरार हुए है। साथ ही बिजली पोल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top