सागर। बिना- मुहांसा गांव के पास बीना नदी में एक मगरमच्छ मृत अवस्था में उतराता मिला है, जिसकी सूचना लोगों ने वन विभाग की टीम को देकर बुलाया और पीएम कर उसके मरने का कारण पता किया जा रहा है। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि मछली मारने के लिए शिकारी पानी में करंट डालते हैं, जिससे ही मगरमच्छ की मौत हो सकती है। जानकारी के अनुसार ग्राम मुहांसा में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे एक मगरमच्छ ग्रामीणों को दिखा, जिसे देख पहले तो लोग दशहत में आ गए, लेकिन जब पास जाकर देखा तो वह मृत था। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी वन विभाग की टीम को देकर मौके पर बुलाया। ग्रामीणों जानकारी देते हुए बताया कि कई शिकारी मछली मारने के लिए नदी में करंट डालते हैं, ऐसा कई बार किया जाता है, लेकिन लोग विवाद से बचने के कारण इसकी सूचना नहीं देते हैं और शिकारी हमेशा ही इस तरह की स्थिति निर्मित करते हैं। मगरमच्छ के इस तरह से मृत अवस्था में मिलने पर आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत भी करंट लगने से हुई है।
कराया जा रहा है पीएम- ओपी शिल्पी प्रभारी डिप्टी रेंजर बीना
मगरमच्छ को लाने के लिए दो कर्मचारियों को भेजा है और जल्द ही अतिक्रमण हटाकर वन विभाग की जगह को सुरक्षित किया जाएगा। साथ ही मृत मगरमच्छ का पीएम कराया जा रहा है, यदि उसमें करंट लगने से मौत होने की पुष्टि होती है, तो शिकारी की तलाश कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ख़ास ख़बरें
- 22 / 11 : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता’ पदयात्रा का दूसरा दिन
- 22 / 11 : सागर में ससुराल में युवक सोया फिर उठा नही, पुलिस ने जांच में लिया मामला
- 21 / 11 : सागर में आर्मी भर्ती में पहुँचे हजारों युवा, सदर में समाजसेवी करा रहे सब को भोजन
- 21 / 11 : शहर की यातायात व्यवस्था पर हाई लेवल बैठक, कटरा, तीन बत्ती पर विशेष व्यवस्था होगी
- 21 / 11 : डॉ हरिसिंह गौर की 155 वीं जयंती पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री श्री पटेल
बीना नदी में एक मगरमच्छ मृत अवस्था में उतराता मिला
KhabarKaAsar.com
Some Other News