खुरई, मालथौन, बांदरी नगरीय निकायों के लिए डे-एनयूएलएम के तहत 720 का नया लक्ष्य आवंटित
मंत्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर 720 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण व प्लेसमेंट के अवसर मिलेंगे
गजेंद्र ठाकुर। सागर। नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय ने खुरई, मालथौन और बांदरी नगरीय निकायों के लिए डे-एनयूएलएम के कौशल प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट घटक के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 720 सीटों का लक्ष्य आवंटित किया है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के निर्देश पर आवंटित की गई ये सीटें विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण के लिए हैं जिनमें प्रशिक्षण के बाद सीधे रोजगार की संभावना निहित है।
संचालनालय द्वारा नगर पालिका खुरई और मालथौन व बांदरी नगर परिषदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के लिए भेजे आदेश में कहा है कि खुरई निकाय में प्रशिक्षण हेतु 180, मालथौन निकाय में 360, बांदरी निकाय के लिए 180 स्थान आवंटित किए गए हैं। आवंटित लक्ष्य के जॉब रोल्स में खुरई के लिए सोलर पीवी इंस्टालेशन टेक्नीशियन के 90 तथा फील्ड टेक्नीशियन व अन्य घरेलू उपकरणों के लिए 90 प्रशिक्षुओं का लक्ष्य आवंटित किया गया है। मालथौन के लिए वायरलेस टेक्नीशियन के 90, मल्टी क्विजीन कुक के 90, फील्ड टेक्नीशियन व अन्य घरेलू उपकरणों के लिए 90 तथा फ्रंट आफिस एग्जीक्यूटिव के प्रशिक्षण हेतु 90 का लक्ष्य आवंटित किया गया है। इसी प्रकार बांदरी निकाय हेतु कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के लिए 120, सेल्फ एंप्लॉयड टेलर के लिए 120 प्रशिक्षुओं का लक्ष्य आवंटित किया गया है।
तीनों निकायों के अधिकारियों को आदेश में निर्देशित किया गया है कि सभी निकाय डे-एनयूएलएम की मार्गदर्शिका के प्रावधानों के अनुरूप उक्त संस्थाओं को शीघ्रता से कार्यादेश जारी करते हुए तीन कार्य दिवस में प्रशिक्षण प्रारंभ कर विभाग को सूचित करना है। मंत्री भूपेंद्र सिंह की घोषणाओं के अनुसार खुरई विधानसभा क्षेत्र में युवाओं को रोजगार की दिशा में यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इन प्रशिक्षणों में सभी विधाओं में निशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था प्रशिक्षण संस्थानों की ओर से की जाएगी और प्रशिक्षण प्रमाणपत्र के बाद के बाद प्लेसमेंट के लिए भी प्रयत्न किए जाएंगे।