विवि:अंतर अध्ययनशाला देशज खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का शुभारंभ 15 से

विवि:अंतर अध्ययनशाला देशज खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का शुभारंभ 15 से
गजेंद्र ठाकुर✍️ सागर। डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के सांस्कृतिक परिषद के तत्त्वावधान में अंतर अध्ययनशाला देशज खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का शुभारंभ 15 नवंबर को दोपहर 12 बजे विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में होगा। इसी के साथ विश्वविद्यालय के वर्तमान फाइन आर्ट्स एन्ड परफॉर्मिंग आर्ट्स विभाग के परिसर में ‘हैप्पीनेस सेंटर’ का भी शुभारंभ होगा। सांस्कृतिक परिषद के समन्वयक डॉ राकेश सोनी ने बताया कि विवि के विभिन्न अध्ययनशालाओं के विद्यार्थी इसमें प्रतिभाग करेंगे जिसमें भारतीय पारंपरिक खेल जैसे पिट्टू, कुश्ती, लंगड़ी, कबड्डी, काना दुआ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित कीं जाएंगी। इसी तरह विभिन विधाओं जैसे नृत्य, संगीत, नाटक, प्रहसन, भाषण, प्रश्नमंच सहित अन्य सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।

Scroll to Top