कर्नाटक के 4 गौतस्करों से पकड़े 45 गौवंश
चितौरा टोल नाका पर देर रात 1 बजे मवेशियों से भरा कंटेनर पकड़ा गया
सागर। चितौरा टोल नाका पर धर्म रक्षा संगठन के गौभक्तो ने सूचना मिलने पर रात 1बजे एक कटेंनर को टोल नाके पर पकड़ा लिया जिसमे 45 गौवंश भरे हुये थे एक मृत निकला गाड़ी नबंर RJ 14 GG 6962 में हैदराबाद जा रही थी इन गौ तस्करों को हिंदी भाषा नही आ रही है हिंदी जिससे धर्म रक्षा संगठन के गौभक्तो ने कर्नाटक के गौभक्तो से संपर्क करके हिंदी से कर्नाटक की भाषा में ट्रांसलेट कराया फिर बता करी कहा से कहा जा रहे थे ये चार तस्कर है जो बहुत समय से गौ तस्करी कर रहे है मप्र में गाड़ी सागर के आस पास 50 किलोमीटर से भरना बताया है संगठन के गौसेवकों ने मामला दर्ज कराया दिया है संगठन के गौसेवकों ने बड़ी मेहनत करके गौवंशो को सुरक्षित कंटेनर उसे उतारा वही गौशाला अध्यक्ष वीरेंद्र जैन और संचालक देवेंद्र घोसी के द्वारा गौशाला में रखा गया है गौवंशो को जिसमे सभी का स्वास्थ्य परीक्षण सरकारी डॉक्टर अंशुल खरे ने किया ने किया था लगातार सागर जिले में गौ तस्करी चरम पर हो रही है बेरोकटोक धड़ल्ले से गौवंशो की नस्ल खत्म की जा रही है आने वाले समय में धीरे-धीरे गोवंश इस धरती पर कम होते जा रहे हैं यह तस्कर मध्य प्रदेश के हर जिले से गोवंश की तस्करी चोरी कर कर हैदराबाद कत्लखाने ले जा रहे हैं धर्म रक्षा संगठन गौ रक्षा कमांडो फोर्स सरकार से मांग करता है कोई कड़ा कानून बनाये सरकार ताकि तस्कर भी गौवंशो की तस्करी करने से डरे।