MP: विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारी का आंदोलन, मंत्री को सौपा ज्ञापन

MP: विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारी का आंदोलन, मंत्री को सौपा ज्ञापन

सागर। संगठन ने बताया कि-  मध्य प्रदेश बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन एवं विद्युत अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा संयुक्त रूप से जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारी की मां
1. आउटसोर्स कर्मचारियों का विभागीय संविलियन एवम न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 की धारा 3 के तहत वेतन वृद्धि
2. संविदा अधिकारी कर्मचारियोंका नियमितीकरण
मीडिया प्रभारी दिलीप विश्वकर्मा ने बताया कि उक्त मांग को लेकर आंदोलन के द्वितीय चरण में आज दिनांक 11 नबम्बर 2022 माननीय श्री भूपेन्द्र सिंह शहरी विकास एवं आवास केबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश सरकार को ज्ञापन दिया गया जिसमें भाजपा जन संकल्प 2013 में दिए गए वचन पत्र को याद दिलाते हुए निवेदन किया गया कि जिस प्रकार पंजाब एवं उड़ीसा सरकार द्वारा संविदा कर्मचारियों को नियमित और आउटसोर्स कर्मचारियों का संविलियन किया गया है।

उसी प्रकार हमारी मांगों के निराकरण हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय को पत्राचार कर जन संकल्प 2013 को पूरा करने के लिए निवेदन किया गया *माननीय मंत्री जी द्वारा कहा गया कि आप सभी के संदर्भ में चर्चा चल रही है बहुत ही जल्द आपकी समस्या का निराकरण किया जाएगा एवं आप सभी को विभाग में सम्मानजनक वेतन वृद्धि की जायेगी माननीय मंत्री जी को ज्ञापन देने में मध्य प्रदेश बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी प्रदेश सह सचिव अमित गुप्ता, प्रदेश कार्यवाहक सदस्य यादवेंद्र पटेल, जिला अध्यक्ष धनप्रसाद अहिरवार,जिला संयोजक गजेंद्र चौधरी, नगर संयोजक भानू प्रताप ठाकुर , मीडिया प्रभारी दिलीप विश्वकर्मा, शिवप्रताप शर्मा, सुधांशु खटीक, मनीष काछी डिवीजन अध्यक्ष राजेश रैकवार, राम अवतार कुशवाहा, अमित सोलंकी मनीष कुशवाहा, आकाश विश्वकर्मा एवम विद्युत अधिकारी कर्मचारी संघ से अवनीश जारोलिया अध्यक्ष , सी एस पटेल,अमित पोरवाल अशोक सोलंकी ,मिलन परतेती सहित खुरई के समस्त बिजली संविदा एवम आउटसोर्स कर्मचारी मिलाकर100 से भी अधिक साथी सम्मिलित हुए।

Scroll to Top