सागर। जिले के थानांतर्गत ग्राम हड़कारी में हुई महिला की हत्या के मामले में एसपी तरुण नायक ने गुरुवार को घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव में ही एसडीओपी प्रशांत सुमन और थाना प्रभारी कमल निगवाल से क्रमबद्ध घटना के संबंध में की गई जांच की जानकाली।
गुरूवार शाम करीब साढ़े पांच बजे एसपी हड़कारी गांव पहुंचे यहां पर उन्होंने महिला की हत्या वाले घटना स्थल का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने उन सभी बिन्दुओं पर जानकारी ली जिसकी वजह से यह घटना घटित हुई है। उन्होंने थाना प्रभारी से पूछा कि जिस जगह पर घटना हुई है, वहां पर ऐसी क्या हुआ था कि बात महिला की हत्या करने तक पहुंच गई। थाना प्रभारी ने इस घटनाक्रम की शुरूआत से लेकर हत्या होने के पीछे की वजह के संबंध में एसपी को जानकारी दी। इसके बाद वह बीना थाना पहुंचे, जहां पर उन्होंने एसडीओपी, थानाप्रभारी के साथ करीब आधा घंटे तक बंद कमरे में चर्चा की और वह वापस सागर रवाना हो गए।
घटना में दर्ज की गई एफआइआर के अनुसार गांव में फरियादी पक्ष द्वारा कल्लू साहू की जमीन ठेका पर लेने की वजह से सुकई अहिरवार, अमना अहिरवार, राहुल अहिरवार, किशन पटेल, अनिल पटेल ने गाली-गलौज करते हुए कल्हाड़ी मारकर शांति बाई कुशवाहा की हत्या की है।
घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए गांव में दो पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही मृतक के परिवार को सुरक्षित किया है। घटना के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, तो वहीं तीन आरोपी अभी फरार हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर तलाश की जा रही है।