गौर जयंती आयोजन के संबंध में विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक संपन्न

गौर जयन्ती आयोजन के संबंध में विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक संपन्न
गजेंद्र ठाकुर✍️ सागर। महान दानवीर और डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्थापक डॉ हरीसिंह गौर की जयन्ती के आयोजन को लेकर सागर जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय की संयुक्त बैठक संपन्न हुई. बैठक में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, सागर की महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, सागर कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक तरुण नायक, विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों, शिक्षकों, गौर जयन्ती कार्यकारिणी के सदस्यों के बीच 26 नवंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया.
इस अवसर पर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि डॉ. गौर और उनके द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से नगरवासियों का गहरा जुड़ाव है. विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव का क्षण होता है जब हम अपने संस्थापक की जयन्ती एक उत्सव के रूप में मनाते हैं. 26 नवंबर को नगर प्रशासन और विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय परिवार और जनसामान्य की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो सके, इसके लिए एक संयुक्त रूपरेखा तैयार कर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाना श्रेयस्कर होगा. कलेक्टर दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने भी आयोजन के संबंध में प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि संयुक्त आयोजन की रूपरेखा इस प्रकार तैयार की जायेगी जिससे विश्वविद्यालय एवं शहर के नागरिकों की कार्यक्रमों में भागीदारी सुनिश्चित हो सके. विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं सागर शहर के पत्रकार बंधुओं ने भी कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर अपने सुझाव दिए.
बैठक का समन्वयन गौर जयन्ती आयोजन के समन्वयक प्रो. संजय जैन ने किया. आभार ज्ञापन कुलसचिव संतोष सोहगौरा ने किया।

Scroll to Top