विद्युत विभाग के संविदा एवं आऊटसोर्स की नीतियों को समाप्त करने के लिये संकल्प यात्रा प्रारंभ

विद्युत अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ एवं म.प्र. बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन द्वारा जारी
सागर। बिजली विभाग में विभाग एवं सरकार की नाकामी की बलि चढ़े संविदा एवं आउट्सौर्स कर्मचारी की श्रद्धांजली के साथ हुआ संकल्प यात्रा का शंखनाद
संकल्प यात्रा
म.प्र. के विद्युत विभाग के संविदा एवं आऊटसोर्स की शोषण पूर्ण नीतियों को समाप्त करने के लिये संविदा अधिकारियों एवं आउटसौर्स कर्मचारियों के द्वारा संकल्प यात्रा प्रारंभ की जा रही है, म.प्र. को संविदा और आऊटसोर्स मुक्त करने के संकल्प के साथ जन जागरण पूरे मध्यप्रदेश में प्रारंभ किया जा रहा है।
दो सूत्रीय प्रमुख मांगें
1. संविदा अधिकारी / कर्मचारियों का नियमितिकरण ।
2. बिजली आऊटसोर्स कर्मचारियों का विभागीय संविलियन एवं वेतन वृद्धि ।

माननीय मुख्यमंत्री महोदय का ध्यान आकर्षण एवं तत्काल निराकरण के लिये तीन मुख्य चरण में संकल्प यात्रा के द्वारा निवेदन किया जायेगा
प्रथम चरण
1. 1 नवम्बर म.प्र. स्थापना दिवस में शहीद हुये कर्मचारी अधिकारी को श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं कैंडल मार्च।
2. 2 नवम्बर से प्रदेश के सभी मंत्री, विधायक, एस.पी., कलेक्टर, सांसद, को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कार्यक्रम।
3. 14 नवम्बर को काली पट्टी एवं काले झण्डे लगाकर कार्य करना है।
4. 19 नवम्बर को अधीक्षण अभियंता कार्यालय में गेट मीटिंग।
द्वितीय चरण
1. 18 दिसम्बर को एक दिवसीय ध्यान आकर्षण असहयोग आंदोलन भोपाल में प्रस्तावित।
अंतिम चरण
1. दिनांक 19 दिसम्बर को प्रेस वार्ता पश्चात अनिश्चित कालीन काम बंद की घोषणा।

आज 1 नबम्बर 2022 विद्युत आधिकारी एवं कर्मचारी कल्याण संघ एवं म.प्र. बिजली आउटसौर्स कर्मचारी संगठन के द्वारा मध्प्रदेश स्थापना दिवस के दिन सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में संकल्प यात्रा का शंखनाद किया गया जिसमे सम्पूर्ण मध्प्रदेश में बिजली विभाग में विभाग एवं सरकार की नाकामी की बलि चढ़े संविदा एवं आउट्सौर्स कर्मचारी की श्रद्धांजली एवं केंडल मार्च कार्यक्रम रखा गया जिसके तारतम्य में सागर में संविदा एवं आउट्सौर्स कर्मचारी के द्वारा म.प्र.पू.क्षे. वि.वि. क. लि. नगर संभाग सागर (पॉवर हाउस ) कार्यालय से कटरा तीन बत्ती तक केंडल मार्च निकाल कर शहीद हुए संविदा एवं आउट्सौर्स कर्मचारी श्रद्धांजली अर्पित कर दो सूत्रीय मंगों संविदा अधिकारी / कर्मचारियों का नियमितिकरण एवं बिजली आऊटसोर्स कर्मचारियों का विभागीय संविलियन और वेतन वृद्धि के लिए प्रथम चरण आगाज किया गया जिसमे विद्युत आधिकारी एवं कर्मचारी कल्याण संघ एवं म.प्र. बिजली आउटसौर्स कर्मचारी संगठन के लगभग 400 से भी अधिक प्रतिनिधी एवं आधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।
विद्युत अधिकारी कर्मचारी संगठन से जिला अध्यक्ष अवनीश जारोलिया, उपाध्यक्ष सी एस पटेल, जिला सचिव बहादुर सिंह तोमर, जिला सह सचिव द्रगपाल सिंह बुंदेला, प्रचार सचिव अमित पोरवाल सह प्रचार सचिव मिलन परतेती एवं म.प्र. बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन से प्रदेश सहसचिव अमित गुप्ता
रीजन अध्यक्ष यादवेंद्र पटेल
जिला अध्यक्ष धनप्रसाद अहिरवार
जिला उपाध्यक्ष गुलाब सिंह लोधी
जिला संयोजक गजेंद्र चौधरी
जिला समन्वयक गब्बर सिंह
नगर सचिव भानूप्रताप ठाकुर
नगर संरक्षक ब्रजेश चौबे, अलोक मिश्रा, सुमित आठिया सुधांशु खटीक मयंक गोस्वामी मीडिया प्रभारी दिलीप विश्वकर्मा आशीष शर्मा रियाजउद्दीन मौजूद रहे

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top