प्राचार्य आनंद कुमार जैन का विदाई समारोह विधायक शैलेंद्र जैन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न
सागर। जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य आनंद जैन को सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित किया गया .
विदाई समारोह में विधायक शैलेंद्र जैन, प्रबंध कारिणी अध्यक्ष सेठ उदयचंद जैन, सचिव डॉ केके सराफ, उपाध्यक्ष राजीव चौधरी मानक चौक, पूर्व सचिव ऋषभ समैया, कमेटी के विमल जैन, शिखर कोठिया ने प्राचार्य श्री जैन को शॉल श्रीफल और अभिनंदन पत्र भेंटकर सम्मानित किया. श्री जैन ने शिक्षिकाय कार्य के साथ प्राचार्य पद का भी दायित्व निभाते हुए 39 वर्ष सेवाएं दीं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि आज सम्मानीय आनंद जैन जी के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में हम सभी लोग एकत्रित हुए हैं आज वह रिटायर हो रहे हैं परंतु टायर्ड नहीं हो रहे हैं वह अपने जीवन की दूसरी पारी का शुभारंभ कर रहे हैं उस के माध्यम से भी वह और भी खुलकर सफलता से अपना जीवन जी सकेंगे और नई पारी का शुभारंभ करेंगे इस संस्थान के विकास में सभी लोगों का योगदान रहा है उसमें आनंद जैन जी का योगदान भी अविस्मरणीय है मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस संस्था का छात्र रहा हूं इस संस्था को सदैव अनुशासन और शिक्षा के क्षेत्र में पायदान पर पाया है यह सब आनंद जैन जी जैसे शिक्षकों के बदौलत ही संभव हुआ है।कार्यक्रम में शिक्षक आरके यादव, पवन जैन सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं व प्रासुक जैन उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में जैन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य रजनीश जैन ने आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन रत्नेश जैन ने किया।
ख़ास ख़बरें
- 01 / 07 : गुरुपूर्णिमा पर 2 जुलाई से होगा संत समागम, विशाल शोभायात्रा से होगी महंत किशोरदास जी महाराज की अगवानी
- 01 / 07 : हेमंत विजय खंडेलवाल निर्विरोध बने मध्यप्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, सीएम मोहन यादव ने किया नामांकन प्रस्तावित
- 01 / 07 : सागर जिले में अब तक 175.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
- 01 / 07 : लूट और चोरी का आदतन आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार
- 01 / 07 : अंधे कत्ल का पर्दाफाश चार आरोपी गिरफ्तार : गुमशुदा युवक की पहचान से लेकर हत्या का कारण व घटनास्थल से साक्ष्य तक जाने….
प्राचार्य आनंद कुमार जैन का विदाई समारोह विधायक शैलेंद्र जैन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न

KhabarKaAsar.com
Some Other News