गंगा सा पवित्र है यह माह पूजन अर्चन से मन भी पवित्र हो जाता है-अनुश्री जैन
सागर। हिंदू धर्म के पवित्र कार्तिक माह की पांडव पंचमी-छठ पूजा के अवसर पर कार्तिक माह में व्रत करके स्नान एवं पूजन करने वाली महिलाओं के साथ अनुश्री शैलेन्द्र जैन ने गणेश घाट, पुरव्याऊ टौरी पहुंचकर पूजन करके सभी माताओं को प्रसादी वितरित की एवं अपने निवास पर सपरिवार तुलसी माता का पूजन किया एवं पूजन पश्चात् तुलसीजी को हल्दी लगाकर हल्दी रश्म पूरी की गई, इस पूजन में सागर नगर के विभिन्न क्षेत्र से कार्तिक वृत रखने वाली मातायें सम्मिलित हुई।
श्रीमति जैन ने बताया कि, यह महिलाएं प्रत्येक दिन अलग-अलग घाट पहुंचकर लड्डू गोपाल जी भगवान को साथ लेकर पूजन अर्चन करती है, यह माह गंगा की तरह ही पवित्र होता है, इस माह में पूजन अर्चन करने से मन भी पवित्र हो जाता है एवं कृष्ण भक्ति का आनंद लाभ भी प्राप्त होता है। इस पूजन कार्य को गांव घेरना कहा जाता है। श्रीमति जैन ने बताया कि कार्तिक वृत रखने वाली माताओं के लिये प्रत्येक वर्ष कार्तिक मिलन समारोह का आयोजन वह करती है और इस वर्ष भी सभी माताओं के साथ मिलकर समारोह का आयोजन शीघ्र करेंगी।
ख़ास ख़बरें
- 07 / 09 : सागर के 5 शिक्षक शिक्षा रत्न सम्मान से हुए सम्मानित
- 07 / 09 : अपना गांव-समृद्धि का सपना आदि कर्मयोगी अभियान के तहत डिस्ट्रिक्ट प्रोसेस लैब कार्यक्रम हुआ शुभारंभ
- 07 / 09 : सागर में विवादित नारेबाजी मामले में कांग्रेस ने जारी किए नोटिस, आरोपी नेता भेजा गया जेल
- 07 / 09 : सागर में चौंकाने वाली घटना: लाश समझकर उठा रहे थे पुलिसवाले, अचानक खड़ा हो बोला – “मैं तो जिंदा हूं”
- 07 / 09 : सागर में ‘सर तन से जुदा’ का नारा लगाने वाले सीरिया चले जाएं -AAP
गंगा सा पवित्र है यह माह पूजन अर्चन से मन भी पवित्र हो जाता है-अनुश्री जैन

KhabarKaAsar.com
Some Other News