जनसेवा शिविर में शामिल हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री
करोड़ों के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
मोदी और शिवराज की सरकार पहुंच रही हर जरूरतमंद के द्वार: गोविंद सिंह राजपूत
भाजपा की सरकार एकमात्र ऐसी सरकार है जिसने हर जरूरतमंद और हर वर्ग को ध्यान में रखकर अपनी योजनाएं बनाएं कोई भी व्यक्ति योजनाओं से छूटे ना इसके लिए सरकार द्वारा हर ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जा रहे हैं मोदी और शिवराज की सरकार हर जरूरतमंद के द्वार पर पहुंच रही है यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्राम सेमरामेडा, मीरखेड़ी, रजवास, हिरण खेड़ा तथा निवोदिया में मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर के क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कही श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा की सरकार ने हर व्यक्ति के लिए स्थान दिया है सम्मान दिया है ,फिर चाहे वह किसान सम्मान निधि के माध्यम से समस्त किसान भाइयों का सम्मान हो , जरूरतमंदों के लिए बीमारी के समय आयुष्मान कार्ड की योजना हो, हर गरीब के लिए पक्के मकान की योजना हो ऐसी अनेकों योजनाओं के द्वारा भाजपा की सरकार ने सभी वर्गों को लाभ देने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर के माध्यम से हर गांव में सरकार द्वारा अधिकारियों का दल भेजा जा रहा है जो ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाएंगे जो लोग किसी भी कारण से योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए ।
इस अवसर पर भाजपा नेता नीरज शर्मा, विनोद ओसवाल, विनोद कपूर, जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र श्रीवास्तव ,भाजपा नेता गोविंद सिंह बटयावादा, रामकुमार यादव, कुंवर सिंह यादव ,लल्लू भाई यादव ,मनदीप सिंह ,हेमंत दुबे ,शिव शंकर, ऋषभ ओसवाल सरपंच मीर खेड़ी, प्रदीप राय, सतीश राय उपसरपंच, डॉ सतीश राय, मनोज सोनी गोलू राय सहित अधिकारियों ,कर्मचारियों का दल मौजूद रहा।