100 करोड़ से अधिक की राशि से तैयार होंगे तीन सीएम राइज स्कूल, हुआ भूमि पूजन
राहतगढ़ सागर। मिली जानकारी के मुताबिक -100 करोड़ से अधिक की राशि से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना सीएम राइज स्कूल के तीन भवन तैयार होंगे शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इंदौर से वर्चुअल भूमि पूजन करते हुए जिले के 3 सीएम राइज स्कूलों का भूमि पूजन किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सागर जिले में प्रारंभिक तौर पर 3 सीएम राइज स्कूलों का भूमि पूजन किया गया, जिसमें जैसीनगर राहतगढ़ एवं देवरी की स्कूल शामिल है ।
शनिवार को सीएम राइज स्कूल भूमि पूजन में जैसीनगर में जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत द्वारा भूमि पूजन किया गया जैसीनगर का स्कूल 33 करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से तैयार होगा इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री बृजेंद्र सिंह ठाकुर सरपंच श्री नंदलाल चढ़ार श्री हरनाम सिंह श्री धीरज सिंह जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री जीएस अहिरवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं स्कूली छात्र छत्राएं अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे ।
राहतगढ़ सीएम राजे स्कूल की भूमि पूजन के अवसर पर श्री अरविंद सिंह टिंकू राजा ,श्री गोलू राय उपसंचालक श्री प्राचीश जैन श्री राजकुमार कपूर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं स्कूली छात्र छात्राएं शिक्षक अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
राहतगढ़ की सीएम राइज स्कूल 40 करोड़ 1 लाख रुपए की लागत से तैयार होगी।
देवरी विकासखंड के सीएम राइज स्कूल के भूमि पूजन के अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र सिंह ठाकुर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नेहा जैन जिला परियोजना अधिकारी श्री अभय श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधि स्कूली छात्राएं एवं अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे देवरी की स्कूल 36 करोड़ 45 लाख रुपए की लागत से तैयार होगी ।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक ने बताया कि जिले की शेष सीएम राइज स्कूलों का भूमि पूजन शासन के निर्देश के तत्काल पश्चात किया जाएगा।
ख़ास ख़बरें
- 23 / 12 : भोपाल में तीन बिल्डरों पर छापे में 150 से अधिक बेनामी संपत्ति का खुलासा, सागर में कब !
- 23 / 12 : सागर में वाहन पर रखें पोल की टक्कर से महिला की मौत एक घायल, भीड़ का उपद्रव देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया
- 22 / 12 : MP: “स्वनिधि भी स्वाभिमान भी” पखवाडे के अंतर्गत सागर नगर निगम को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान
- 22 / 12 : सागर में क्षत्रिय महासभा सम्मेलन की व्यापक तैयारियां, विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर मुख्य अतिथि होंगे
- 22 / 12 : नीता अंबानी हावर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में करेंगी भारत की वैश्विक शक्ति पर विचार साझा
सागर: 100 करोड़ से अधिक की राशि से तैयार होंगे तीन सीएम राइज स्कूल, हुआ भूमि पूजन
KhabarKaAsar.com
Some Other News