महार रेजिमेंट पब्लिक स्कूल गढ़पहरा में वार्षिकोत्सव सम्पन्न
गजेंद्र ठाकुर✍️। सागर ।महार रेजिमेंट पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना एवं शिव ताण्डव से अतिथियों के लिये स्वागत नृत्य कर सभी प्रबुद्धजनों को आनंदित कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर दीपक आर्य एवं विशिष्ट अतिथि ब्रगेडियर नवनीत जरयाल, श्रीमती अलका जरयाल रहे और एडवोकेट वीनू राणा रहे।
सर्वप्रथम मुख्य एवं विषिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलन की भारतीय परम्परा का निर्वहन किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने ’ज्ञान की रोषनी‘ नामक नृत्य के साथ अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। विद्यालय के नौनिहालों ने नये जमाने में पुराने संगीत का भी एक अदभुत मिश्रण कर सभी आगंतुक तथा अतिथियों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में अंग्रेजी लघु नाटिका के माध्यम से सोशल मीडिया के जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों को दर्शाया गया एवं सामाजिक चेतना का संदेश देते हूए सभी अतिथियों को सोचने पर मजबूर कर दिया तो वही बच्चो में गढ़पहरा वाली सड़क का नाटक के माध्यम से खूबसूरत रूपांतरण किया और बताया की इस सड़क पर गड्ढों की भरमार हैं वही स्कूल के पास मोबाइल नेटवर्क भी काफी कमज़ोर रहते हैं को नाटक के रूप के बताया गया
साथ ही भारतेन्दु हरीशचंद्र द्वारा रचित ‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ लघु नाटिका ने अतिथियों ने मंत्रमुग्ध कर दिया। जल एवं पृथ्वी संरक्षण, सड़को की वर्तमान स्थिति, हेलमेट सुरक्षा पर बच्चों ने सामाजिक चेतना का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने गुजरात के डांडिया रास, पंजाब का भांगड़ा, असम का बीहू, बंगाल का दुर्गा उत्सव, वृन्दावन की फूलों की होली एवं अतुल्य भारत आदि अनेेक नृत्यों के माध्यम से भारतीय लोक संस्कृति एवं वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश दिया, बच्चों द्वारा इस अभिनय को स्कूल प्रांगण में बेठे अभिभावकों और अन्य बच्चो ने बहुत पसंद किया और ढेरों तालियां पीटी
अन्त में कलेक्टर आर्य का मंच पर सम्मान किया गया और उन्होंने माना कि सड़क खराब है और बच्चों ने मुझे बड़ी ही खूबसूरती से याद कराया पर में बता दूं कि इस सड़क का टेंडर हम लोग जल्द ही लगवाने वाले थे अब और ध्यान दिया जाएगा
विद्यालय के प्राचार्य कपिल देव शुक्ला ने विद्यालय का वार्षिक विवरण प्रस्तुत किया एवं विद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति की जानकारी दी एवं सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया
ख़ास ख़बरें
- 22 / 12 : MP: “स्वनिधि भी स्वाभिमान भी” पखवाडे के अंतर्गत सागर नगर निगम को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान
- 22 / 12 : सागर में क्षत्रिय महासभा सम्मेलन की व्यापक तैयारियां, विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर मुख्य अतिथि होंगे
- 22 / 12 : नीता अंबानी हावर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में करेंगी भारत की वैश्विक शक्ति पर विचार साझा
- 22 / 12 : बुंदेली परंपरा से होगा मुख्यमंत्री तथा सभी अतिथियों का भव्य स्वागत – मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
- 22 / 12 : सागर में पुलिस ने 24 घण्टे में लूट का किया खुलासा, IG ने दिया 30 हजार रुपये का इनाम
महार रेजिमेंट पब्लिक स्कूल गढ़पहरा में वार्षिकोत्सव सम्पन्न
KhabarKaAsar.com
Some Other News