एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम सम्पन्न, शहर के कालीचरण चौराहे पर शहीदों को किया गया याद
सागर। दिनांक 27.10.2022 दिन गुरूवार को शहर में
प्रतिवर्ष अनुसार 22 वर्ष से मनाये जा रहे एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन दिन गुरूवार को सम्पन्न हुआ । यह कार्यक्रम आम जनों में देश भक्ति की अलख जगाने एंव राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने के उद्देश्य से किया जाता है । इसका प्रारंभ शहीद कालीचरण तिवारी की स्मृति में शुरू हुआ था, जो निरंतर चल रहा है ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमान अरूण कुमार सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश सागर थे । कार्यक्रम में विशेष अतिथि केप्टन यू.पी.एस. भदौरिया (नेवी), डॉ. अशोक कुमार तिवारी, रिटा. उपसंचालक, सूचना प्रकाशन, श्रीमती वंदना गुप्ता समाजसेवी, डॉ. सुरेश चंद्र रावत, प्रशांत समैया के अलावा श्रीमान कपिल पटेल, प्रथम श्रेणी न्यायाधीश अपने कवि सार्थियों के साथ सागर आये । यह कार्यक्रम शहीदों के सम्मान में सागर में ही नहीं पूरे संभाग, बुन्देलखण्ड में अपनी विशेषता रखता है ।
कार्यक्रम के शुरू में शहीदों के सम्मान में जे.एन.पी.ए. एवं सागर पुलिस बैड वादकों द्वारा बैड धुन बजाई गई जो शहीद हुये है उनकी याद करो कुरबानी कार्यक्रम के शुरू में जिन शहीदों का सम्मान किया उनमें कालीचरण के भतीजे राज तिवारी को शहीद प्रदीप लारिया की माता जी पान बाई, शहीद सुनीत लारिया की धर्मपत्नी श्रीमती सुशीला लारिया तथा शहीद हेमंत कटारिया की बहिन नन्नी मोर्या को सम्मानित किया गया । उक्त शहीदों के परिवार के साथ शहर पुलिस अधीक्षक एवं नेहा गुर्जर पुलिस थाना सिविल लाईन प्रभारी।
सुरखी क्षेत्र के ग्राम हनौता निवासी श्रीमती सुहागरानी जो मॉ नर्मदा नदी में 18 घंटे पानी में बहकर सुरक्षित बची रही को सम्मानित किया गया तथा असद अहमद अकील बाबा को सम्मानित किया गया जो जहरीले सर्पो को पकड़ने माहिर है इनकी इस कला को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की प्रस्तावना एवं स्वागत भाषण डॉ अंकलेश्वर दुबे ने किया उन्होने कहा कारगिल शहीदों के सम्मान के लिए प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम सागर ही नहीं पूरे संभाग में अनूठ है । कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अपना समय निकालकर आये उन्हे धन्यवाद ज्ञापित किया गया । यह कार्यक्रम डॉ. अंकलेश्वर दुबे जिला अधिवक्ता संघ सागर एवं अध्यक्ष ओरेकल इवेन्ट मेनेजमेंट ग्रुप एवं भगतसिंह युवा शक्ति संगठन के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा सिम्फनी द्वारा देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति, आर्मी स्कूल की बच्चियों द्वारा शहीद के सम्मान में गीत प्रस्तुत किये गये । कार्यक्रम में श्रीमान अरूण कुमार सिंह, कप्टिन यू.पी.एस. भदौरिया, डॉ. अशोक कुमार तिवारी, वंदना गुप्ता द्वारा हम शहीदों द्वारा देश की अपने प्राण निछावर करने वालो से शिक्षा ले इस कार्यकम में अधिवक्ता संघ, भगतसिंह युवा शक्ति संगठन एवं समाज सेवी व्यक्तियों सहित पुलिस के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे । अधिवक्ताओं में उपस्थित महेन्द्र सिंह कौरव, राजू द्विवेदी, सतेन्द्र सराफ, राजेश मिश्रा, रजिस्ट्रार त्रिपाठी, वीनू राणा, सिविल लाईन वार्ड के पार्षद रोशनी वसीम खान, एवं हरीसिंह गौर वार्ड के पार्षद शिवशंकर यादव, अजय मिश्रा एडव्होकेट, के. के. तिवारी, संतोष कुमार, अमन गौतम, शिवा ठाकुर, अजय राजपूत, साकेत पाण्डेय, योगेश सिंह राजपूत, अनंत मिश्रा, विवेक पाठक, अक्षय श्रीवास्तव, अक्षत दुबे संचालन महेश नेमा द्वारा किया गया ।
कवि के नाम -साहित सेफी, नरसिंहगढ,दिनेश भानू बैरसिया दिलीप राजा, नरसिंहगढ़