6 माह से फरार गैंगरेप का आरोपी, 30 हजार के इनामी पर खबर लगाना पत्रकार को भारी पड़ गया, जैसीनगर पुलिस में FIR कर डाली

6 माह से फरार 30 हजार के इनामी पर खबर लगाना पत्रकार को भारी पड़ गया, जैसीनगर पुलिस में FIR कर डाली

सागर। सागर जिले की जैसीनगर थाना पुलिस ने द्वेषवश पत्रकार गजेंद्र ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.बीते 6 महीने पूर्व एक हिस्ट्रीशीटर ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर एक 20 वर्षीय युवती से गैंगरेप किया था. पुलिस ने वारदात में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन, हिस्ट्रीशीटर मुख्य सरगना आरोपित चैनसिह को जैसीनगर पुलिस 6 महीने बीत जाने पर भी तलाश नहीं कर सकी जिसको लेकर पत्रकार गजेंद्र ठाकुर द्वारा कलम के माध्यम से प्रशासन को लगातार कटघरे में खड़ा करने का काम उनकी कलम कर रही थी. जिससे आहत होकर जैसीनगर थाना प्रभारी द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अपने ही लोगो को फरियादी बना एफआईआर करा दी, पत्रकार की कलम को तोड़ने का प्रयास किया गया जिसके विरोध में समस्त पत्रकार पुलिस अधीक्षक सागर के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए मामलें में पुनः जांच की मांग की और निष्पक्ष कार्यवाही करने की बात कही, साथ ही उग्र आन्दोल की भी बात सामने आई।

Scroll to Top