सागर में गले से चेन लूटने वाले 15 हजार के आरोपी भोपाल से गिरफ्तार, यह था मामला

सागर। पुलिस ने बताया कि दिनाक 13.06.22 को शाम करीब 07.00 बजे का विनीता जैन निवासी मकरोनिया के गले से अज्ञात आरोपियों द्वारा चैन स्नेचिंग हो गयी फिरु दिनाँक 25.09.22 के रात्रि करीबन 08.00 बजे शांति किराना स्टोर मकरोनिया से पीडिता प्रीती सिंह नि. मकरोनिया सागर के गले से अज्ञात आरोपियों द्वारा चैन स्रैचिंग कर मोटर साईकिल से फरार हो गये थे।

जिस पर थाना मकरोनिया में क्रमशः अप.क्र. 340/22 धारा 392 ताहि. एवं अप.क्र. 57/22 धारा 392 ताहि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये थे। विवेचना श्रीमान्‌ पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री तरूण नायक के निर्देशन में एवं श्रीमान्‌ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह कुशवाहा के मार्ग दर्शन में थाना मकरोनिया से पुलिस टीम गठित कर विवेचना की गई। विवेचना के दौरान घटना स्थल के आस पास लगे सभी सी.सी.टी,व्ही कैमरो के फुटेज चेक किये गये एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम स्मार्ट सिटी कन्ट्रोल रूम के कैमरो को चैक किया गया। उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया में लूट जैसी घटित घटनाओं पर अज्ञात आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु श्रीमान्‌ पुलिस अधीक्षक महोदय सागर द्वारा 15000/रूपये का नगद इनाम उदघोषित किया गया। विवेचना में आये साक्ष्य के आधार पर आरोपीगण सन्ना उर्फ शैतान सिंह पिता श्याम लाल अहिरवार उम्र 30 साल निवासी मकान नंबर 29 शंकर नगर थाना छोला मंदिर जिला भोपाल एवं टिंकू उर्फ श्याम नामदेव पिता स्व. राम गोपाल नामदेव उम्र 30 साल निवासी शिव नगर कालोनी थाना छोला मंदिर जिला भोपाल को ट्रेस किया गया एवं आरोपियों की तलाश पतासाजी कर आज दिनाक 23.10.22 को सुबह 08.00 बजे भोपाल से गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल एवं दो नग सोने की चैन बरामद करने में सफलता हासिल की गई है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. एम.के. जगेत , उनि. विवेक शर्मा, उनि. मुकेश जाटव, प्र.आर. प्रशान्त रावत, आर. दिनेश कुशरे, आर. भानू  और लवकुश , आर. शिव शंकर, म.आर. 777 प्रांजिला दुवे, सायवर सैल से आर.सौरभ, अमित एवं अमर की कार्यवाही में विशेष भूमिका रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top