विधायक प्रदीप लारिया ने स्कूली विद्यार्थियों को साईकिल वितरित की

विधायक प्रदीप लारिया ने स्कूली विद्यार्थियों को साईकिल वितरित की
गजेंद्र ठाकुर। सागर । शासकीय माध्यमिक विद्यालय गढ़ौली खुर्द संकुल केंद्र भैसानाका में मध्यप्रदेश शासन की स्कूली विद्यार्थियों को साईकिल वितरण योजना के अंतर्गत कक्षा 6 वी के दूसरे ग्राम से आने वाले 23 बालक और बालिकाओं को साईकिलों का वितरण क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विधायक श्री लारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत सराहनीय पहल की है। सीएम राईज स्कूल खोले गये, और अगले सत्र से पीएम श्री स्कूल खोले जायेगे। गढौली खुर्द में दूसरे गांव के बच्चे अब साईकिल से स्कूल आयेग। डीपीसी एच.पी.कुर्मी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस वर्ष प्रत्येक बच्चों को दो की जगह चार जोडी यूनिफार्म मिलेगी। सरपंच अरविन्द कुमार घोषी ने कहा कि आने वाले समय में स्कूलो पर बहुत ध्यान देगे। हमारी पंचायत के स्कूलो को आदर्श स्कूल बनायेगे।
इस अवसर पर आफीसर यादव, पथरिया हाट प्राचार्य एस.आर.श्रीवास्तव, बम्होरी रैगुवा सरपंच गुलाब सिह ठाकुर, कपूरिया सरपंच प्रहलाद रजक, उप सरपंच आशाराम घोषी ,एच.पी.साहू, किरण कोरी,शाहिद अख्तर, रजनी साहू, राजकुमारी अहिरवार ,पूजा विश्वकर्मा, राजेश प्रजापति, संतोष विश्वकर्मा, आदि जनप्रतिनिधी, ग्रामवासी अभिभवक, एव शासकीय आशासकीय, अधिकारी, कर्मचारी शिक्षक उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top