मध्यप्रदेश को नवाचार के लिए मिला राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार
भोपाल। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में मध्यप्रदेश शासन द्वारा तकनीक का बेहतर उपयोग कर किसानों को अधिकाधिक लाभान्वित करने के लिये, किये गये कार्यो को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली हैं। केन्द्र सरकार ने मध्यप्रदेश के नवाचार की सराहना करते हुये उत्कृष्टता प्रमाणपत्र (CERTIFICATE OF EXCELLENCE ) प्रदान किया।
कोच्चि (केरल) में आयोजित 8वें राष्ट्रीय समीक्षा सम्मेलन में प्रदेश सरकार की ओर से पुरस्कार संचालक, कृषि प्रीति मैथिल नायक ने प्राप्त किया।
मध्यप्रदेश, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों को नामांकित कर लाभान्वित करने में नंबर 1 पर है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में नामांकन और दावा प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिये सरकार ने अभिनव प्रयोग किया।
प्रदेश सरकार ने NCIP पोर्टल के साथ भूमि रिकॉर्ड को एकीकृत करने का अभिनव कार्य किया, इससे पोर्टल किसानों के लिये सुविधाजनक हुआ।