MLB स्कूल बचाओ आंदोलन हुआ तेज, सीएम राइज अन्य जगह खोलने की माँग

एमएलबी स्कूल बचाओ सत्याग्रह को हर वर्ग का मिला समर्थन ,सीएम राइज स्कूल अलग खोलने की रखी मांग

सागर । एमएलबी स्कूल की बिल्डिंग और उसके संपूर्ण वजूद को खत्म कर बन रहे सी एम राईज स्कूल को किसी और स्थान पर बनाने की सागर की जनता ने मांग की है। इसको लेकर लगातार जनमानस बन रहा है। सीएम राइज स्कूल बनने पर लडकियो का एक बेहतर स्कूल खत्म हो जाएगा। लडकियो को दूसरी स्कूलों या निजी स्कूलों में पढ़ना पड़ेगा। आज सागर विकास नागरिक मंडल द्वारा एमएलबी स्कूल को बचाने एक दिन का सत्याग्रह प्रदर्शन रखा था। जिसे व्यापक समर्थन मिला।
सत्याग्रह पर आए नागरिकों सागर का कहना है कि सीएम राईज स्कूल से किसी भी व्यक्ति का कोई विरोध नहीं है लेकिन यह स्कूल किसी अन्य स्थान पर खोला जा सकता है। लोगों का कहना है कि सरकार के पास बहुत से ऐसे स्कूल है जो अंतिम अवस्था में है और जिनके पास बहुत सी जगह है सरकार ऐसे स्कूलों में सीएम राइस स्कूल खोल कर उन स्कूलों को नया जीवन दे सकती है लेकिन इसके लिए एमएलबी स्कूल की बलि चढ़ाना कहीं से कहीं तक ठीक नहीं है। सत्याग्रह के मंच से लोगों ने कहा कि वे एमएलबी स्कूल किसी को नहीं देंगे चाहे इसके लिए उनकी जान भी चली जाए।

 

सागर के नागरिक, बुद्धिजीवी वर्ग, पत्रकार और पंकज सोनी संयोजक सागर विकास नागरिक मंडल द्वारा आयोजित एक दिवसीय एमएलबी स्कूल बचाओ सत्याग्रह में पूरे दिन शहर के लोग शामिल होते रहे और मंच से मांग का समर्थन करते रहे। लगभग 500 लोगों ने सत्याग्रह में शामिल होकर एमएलबी स्कूल को बचाने की मांग का समर्थन किया ।
ये हुए शामिल
मंच से भाजपा के श्याम तिवारी, अधिवक्ता अरविंद जैन रवि, उमेश चौबे, अधिवक्ता बृज बिहारी चौरसिया, अखिलेश दुबे ,राजकुमार धनोरा, रिटायर्ड शिक्षिका ज्योत्सना ठाकुर, कांग्रेस के रवि सोनी, रमाकांत यादव अधिवक्ता पुरुषोत्तम सेन ,कामरेड गोवर्धन पटेल, नगर सुधार न्यास के पूर्व अध्यक्ष अरुण मिश्रा, रमेश बौद्ध, भाजपा की श्वेता यादव ,डॉक्टर रामराज अजय, रानू तिवारी ,श्वेता शर्मा, पत्रकार पंकज सोनी, वंदना कटारे, विनीता साहू, शिवसेना के पप्पू तिवारी, हेमराज आलू ,पिंक क्लब अध्यक्ष कविता लारिया, रानी वर्मा ,हेमराज सिंह अशोक कुशवाहा ओबीसी महासभा ,मनोज राय ,सीताराम प्रजापति ,भावना रोहन, किरण वाला पाठक ,महेंद्र गौतम ,अमोल सिह राजपूत, संतोष प्रजापति ,राजू स्वर्णकार, हरिओम पांडे, अजाक्स के गजेंद्र बोहत से आदि ने आदि ने सभा को संबोधित किया ।कार्यक्रम के उपरांत जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार रोहित वर्मा ने ज्ञापन स्वीकार किया और उसे राज्य शासन तक पहुंचाने की बात कही। ज्ञापन स्थल पर सत्याग्रहियों ने तहसीलदार के सामने दो मांगे रखी। पहली मांग एमएलबी स्कूल को पूरी तरह उसी रूप में संचालित करने की जिस तरह वह पहले संचालित होता था वहीं दूसरी मांग सी एम राईज स्कूल को किसी दूसरी जगह खोलने की रखी।

एमएलबी स्कूल बचाओ सत्याग्रह में अरविंद जैन रवि ,लकी पटेल ,यशवंत सिंघई, प्रवीर भट्ट ,अरुण मिश्रा ,ललित साहू , पत्रकार उमेश यादव, शिक्षक उमेश चौबे, राजू स्वर्णकार, अतुल श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, पंडित भगवत शरण, नरेश पाराशर ,गोपाल प्रसाद रजक, हेमंत लढ़िया ,दीपक राय बृज बिहारी चौरसिया एडवोकेट, डॉ पुष्पेंद्र ठाकुर, अजय कुमार छाबड़ा मुकेश मिश्रा ,नीतीश, डॉ हेमंत लारिया, राहुल समेले, संतोष रजक, प्रभात जैन, टोनू निर्मल ,विनय शुक्ला, सूर्यकांत दुबे, मुन्ना लाल यादव, अखिलेश मौर्य, सुरेंद्र सिंह, नारायण सिंह ,अभिनय श्रीवास, आयुषी ,रीना योगिता, अभय दुबे ,आशीष द्विवेदी कांग्रेस से रमाकांत यादव, अभिषेक नामदेव, अभय कुमार दुबे ,गोवर्धन पटेल, अंशुल , अंकलेश्वर दुबे, अनामिका तिवारी , श्वेता वर्मा ,वंदना कटारे, मनोज राय ,हेमराज सिंह ,निदा, खुशी ,जितेंद्र पुजारी, तेजराम प्रजापति, संदीप श्रीवास्तव, अंकेश पटेल, आकाश पटेल, डॉ नितिन कुमार जैन ,पंडित रानू तिवारी ,महेंद्र गौतम अमोल सिंह राजपूत, संतोष लोधी, आशीष प्रताप, सुरेंद्र राजपूत, हरिओम पांडे ,मनोज कुमार ,संदीप कुमार, मानवेंद्र मिश्रा, भावना रोहण, रंजीता राणा, गांधाली कदम, जयप्रकाश कुशवाहा, राजेश कुमार ,चंद्र प्रकाश विनय कुमार , मनीषा ,गजेंद्र बोहत, शैलेश वर्मा, श्रीमती किरण सैनी, कपिल जैन, मनीष रैकवार, आनंद मिश्रा , दिनेश चिरवरिया ,बृजेश तिवारी ,अर्पित तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top