भाजयुमो अध्यक्ष अग्रवाल के नेतृत्व में बगैर हेलमेट वाहन चालकों को बांटे हेमलेट

भाजयुमो अध्यक्ष अग्रवाल के नेतृत्व में बगैर हेलमेट वाहन चालकों को बांटे हेमलेट

भाजपा एक-एक कार्यकर्ता जनमानस सेवा और सुरक्षा के लिए संकल्पित है – यश अग्रवाल

सागर। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल के नेतृत्व में बुधवार को हेलमेट की अनिवार्यता और ट्रैफिक नियमों को पालन करने को लेकर जनजागरण अभियान चलाया। इस दौरान मुख्य बाजार में बगैर हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेट पहनाकर उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। गौरतलब है कि हेलमेट अनिवार्य होने के चलते पुलिस द्वारा शहर में लगातार कार्रवाईयां की जा रही है।
कटरा बाजार में बुधवार को हेलमेट के प्रति जागरूक करने को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल ने पदाधिकारी और कार्यकर्ता की मौजूदगी में अभियान चलाया। ट्रैफिक डीएसपी मयंक चौहान की मौजूदगी में ऐसे वाहन चालकों को रोका गया, जो हेलमेट नहीं पहने हुए थे। उन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा ने निशुल्क हेलमेट पहनाकर अपील की गई वे ट्रैफिक नियमों का पालन करने में पुलिस का सहयोग करें। इस दौरान यश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता जनमानस की सेवा और सुरक्षा के लिए संकल्पित है। हेलमेट वितरण का मुख्य उद्देश्य है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करने के साथ अपने जीवन को र्दुघटनाओं से सुरक्षित करें। उन्होंने अपील की है कि अच्छे नागरिक होने का परिचय देते हुए सभी हेलमेट अवश्य लगाएं। इस दौरान भाजपा के जगन्नाथ गुरैया, लक्ष्मण सिंह, सुषमा यादव, विक्रम सोनी, भानु राजपूत, राहुल वैद्य, विकास केसरवानी, निखिल अहिरवार, गोलू श्रीवास्तव समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top