अग्निवीर सेना भर्ती में शामिल अभ्यार्थियों को निशुल्क भोजन और रुकने की व्यवस्था करा रहे संदीप कुशवाहा जय गुर्जर और उनकी टीम का सराहनीय कार्य- अशोक बामोरा
संदीप कुशवाहा और जय सिंह गुर्जर(जंडेल भाई) और उनके साथियों की यह जनसेवा की सभी लोग कर रहे सराहना
सागर। इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रही अग्निवीर सेना भर्ती रैली में अन्य जिलों से आने वाले अभ्यार्थियों को स्टेशन से उनको लाने, भोजन शुद्ध पानी, ठहरने जैसी सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं सागर जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संदीप कुशवाहा व उनके साथी जय सिंह गुर्जर (जंडेल भाई), द्वारा यह सम्पूर्ण व्यवस्था निःशुल्क की जा रही है इस तीन के साथ लकी नायक और अन्य साथी सहयोग कर रहे हैं बता दें संदीप कुशवाहा और जय सिंह गुर्जर(जंडेल भाई) के इस नेक कार्य के लिए भर्ती रैली में शामिल युवाओं के साथ ही क्षेत्र के लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि 6 अक्टूबर से शुरू हुई अग्निवीर सेना भर्ती रैली 20 अक्टूबर तक जारी रहेगी और इस भर्ती रैली में 14 जिलों लगभग 73000 युवा शामिल हो रहे है, पहले ही दिन से संदीप सिंह कुशवाहा, जय सिंह गुर्जर, लकी नायक, कमलेश कोरी, अभिषेक दुबे, माही व दिलीप सिंह ठाकुर द्वारा युवाओं को स्टेशन से भर्ती स्थल तक लाने व उनके रुकने, नाश्ता,भोजन, ठहरने जैसी तमाम व्यवस्थाएं निशुल्क की जा रही हैं।
वही इस भर्ती रैली में शामिल होने आए युवाओं ने बताया कि स्टेशन पर फ्लेक्स होर्डिंग से उन्हें जानकारी मिली थी कि बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए वाहन सुविधा है उस वाहन पर बैठकर भर्ती स्थल पर पहुंचे जहां निशुल्क भोजन पानी ठहरने की सुविधाएं निशुल्क मिली इस अच्छी व्यवस्था से युवाओं ने संदीप कुशवाहा और उनके साथियों की जमकर तारीफ कर रहे हैं
वही जनपद उपाध्यक्ष संदीप सिंह कुशवाहा और जय सिंह गुर्जर (जंडेल भाई) ने बताया कि वह बहेरिया चौराहा स्थित अपने निजी गोदाम में वह युवाओं के लिए ठहरने के लिए सभी सुविधाएं जुटाई है वही स्वादिष्ट भोजन एवं अभ्यार्थियों के लिए दूध एवं केला नाश्ते के समय दिए जा रहे! उन्होंने बताया कि यह कार्य करने से अच्छा लगता है आत्म संतुष्टि होती है उन्होंने कहा कि यही युवा आगे चलकर हमारे देश की सेवा करेंगे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह बामोरा ने युवाओं के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस भर्ती रैली में बाहर से आये युवाओं को इतना सहयोग मिल रहा हैं इस टीम के द्वारा इससे सागर का नाम भी हो रहा हैं और इस नेक कार्य के लिए में संदीप और उनके साथियों को बधाई देता हूँ।