सागर पुलिस ने 3 हजार का यह इनामी आरोपी भोपाल से पकड़ा

ढाना चौकी पुलिस द्वारा 3000 का इनामी आरोपी भोपाल से गिरफ्तार कर भेजा जेल

सागर/भोपाल। नीलू उर्फ लखन रैकवार पिता बसंत रैकवार उम्र 35 साल निवासी रामवन पिपरिया थाना सुरखी के विरुद्ध सागर केनसुरखी थाना में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 250/22 धारा 307 भा. द. वि. के प्रकरण में फरार था जिस पर 3000 रुपए का इनाम पुलिस अधीक्षक सागर तरुण नायक द्वारा घोषित किया गया था

इनामी को सागर पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर सागर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसको जेल भेज दिया गया है ढाना पुलिस चौकी प्रभारी सत्यव्रत द्वारा बताया गया है कि मुखबिर की सूचना पर भोपाल जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लाया गया था आरोपी नीलू पिता बसंत रैकवार घटना कायमी दिनांक 21/5/22 से ही फरार था।

खबर गजेंद्र ठाकुर✍️9302303212

Scroll to Top