बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, सागर में भी अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी होगी मेडिकल की पढ़ाई।#MP_में_हिंदी_में_MBB
मध्यप्रदेश सहित मेडिकल कॉलेज सागर में अब एमबीबीएस का कोर्स इंगलिश के साथ साथ हिंदी में भी शुरू किया जा रहा है। यह राज्य शासन द्वारा की गई पहल हमारे राज्य के उन छात्रों के लिए सुखदाई है जो आंचलिक क्षेत्र से पढ़कर आते थे और चिकित्सा के क्षेत्र में जाना चाहते हैं पर इंग्लिश भाषा में झिझकते थे जिसके कारण प्रतिभावान होते हुए, ऐसे कोर्स से अपने आप को पीछे हटा लेते हैं , अब वह छात्र भी अपनी इच्छा पूर्ण कर सकेंगे, अब उनकी राहों में रुकावट नहीं आएगी, तथा हमारे राज्य में सभी छात्रों को आगे आने का भरपूर मौका मिलेगा, राज्य शासन द्वारा दिए गए इस निर्णय से कई प्रतिभावान जो कि अन्य विधाओं में मजबूरन जाने को विवश हो जाती थे आज अपने सपने साकार कर सकेंगे, उन छात्रों को बहुत-बहुत बधाई जो इस कदम से अपने जीवन को चिकित्सा की ओर बढ़ाकर जन सेवा के कार्य में आगे बढ़ सकेंगे और अपना सहयोग देंगे। इन सभी छात्रों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का आभार और धन्यवाद प्रकट किया है,जो अंग्रेजी भाषा से कतराते थे इससे दूरी बनाकर रखते थे।
ख़ास ख़बरें
- 16 / 07 : डॉ गौर विश्वविद्यालय: विभिन्न स्नातक पाठयक्रमों में प्रवेश हेतु पोर्टल पर पंजीकरण 15 जुलाई से प्रारंभ
- 16 / 07 : गांव की बेटी योजना और प्रतिभा किरण योजना की लंबित छात्रवृत्ति का भुगतान सुनिश्चित करें – कमिश्नर
- 16 / 07 : “नशे से दूरी है जरूरी” मानव श्रृंखला के माध्यम से सागर पुलिस का नशामुक्ति संदेश
- 16 / 07 : MP: पुलिस विभाग में 52 DSP बदले गए सूची जारी
- 16 / 07 : पहली कक्षा में बच्चों के प्रवेश को लेकर नियमों का पेंच, हाई कोर्ट ने मांगा जवाब
सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भी अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी होगी मेडिकल की पढ़ाई
KhabarKaAsar.com
Some Other News