सागर पुलिस अधीक्षक की हेलमेट पर की गयी अपील का हुआ असर, पत्नी ने करवाचौथ पर पूजा के बाद पति को हेलमेट थमाया

सागर पुलिस अधीक्षक की हेलमेट पर की गयी अपील का हुआ असर, पत्नी ने करवाचौथ पर पूजा के बाद पति को हेलमेट थमाया

घर के कही कोने में रखे हेलमेट को ढूढ़कर पत्नी ने पति से लिया हेलमेट पहनने का वचन

सागर। पुलिस के हेलमेट पहनो और सुरक्षित रहो अभियान में आज जब पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने पुलिस कंट्रोल रूम की मीडिया सैल से अपील का वीडियो जारी किया तो सारे जिले के सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, वट्सएप, ट्विटर पर वह वीडियो तेजी से वायरस हो गया, जिसमें कहा गया हैं कि करवाचौथ पर सभी पत्नी अपने पति की लंबी उम्र की कामना के साथ अपने पति को हेलमेट पहिनने की भी सलाह दें, हेलमेट उपहार में दें साथ ही करवाचौथ के इस पावन त्यौहार पर सभी वचन ले कि बगैर हेलमेट बाइक पर घर से न निकले, पुलिस अधीक्षक के इस वीडियो का असर इतना हुआ कि जब पत्रकार गजेंद्र ठाकुर अपने घर पहुचे तो करवाचौथ की पूजा के साथ हेलमेट देख अपनी धर्मपत्नी से पूछा की यह हेलमेट तो बाइक के साथ लिया था तो उनकी पत्नी अनुसुइया ठाकुर ने कहां हाँ यह बाइक के साथ आया था 3 साल पहले और आपने कुछ दिन पहनकर रख दिया था आज जब मैने एसपी सर का वीडियो वाट्सएप पर देखा तो सब से पहले हेलमेट देखा उसे साफ किया और पूजा के साथ रख दिया और आज से आप जब भी घर से बाइक पर बाहर जायेगे हेलमेट लगाकर ही जायेंगे
उन्होंने कहा जब में साथ जाऊंगी तो में भी हेलमेट पहिनकर चलूँगी।
बहरहाल यह सब देख पत्रकार गजेंद्र ठाकुर ने सहर्ष सहमति जताई और करवाचौथ का पर्व दोनो ने प्रसन्न मन से मनाया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top