आईजी जोन सागर श्री अनुराग और डीआईजी विवेक राज सिंह ने पार्क, ई-लाइब्रेरी, पुलिस प्रशिक्षण हॉल सहित पुस्तकालय कक्ष का किया लोकार्पण
दमोह। आईजी जोन सागर श्री अनुराग और डीआईजी विवेक राज सिंह ने आज संयुक्त रूप से दमोह पहुंचकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में बने पार्क का पूजन अर्चन और रिबन काटकर कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर आईजी जोन सागर अनुराग और डीआईजी विवेक सिंह राज का पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने सहित पुलिस अधिकारियों ने पुष्प-गुच्छ भेंट स्वागत किया। इस मौके पर अतिथियों द्वारा पौधारोपण कर पार्क का जायजा लिया और अच्छे पौधे लगाने निर्देश दिये।
आईजी जोन सागर श्री अनुराग और डीआईजी विवेक राज सिंह दमोह जेल के समीप पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे। वहां डीएसबी शाखा, पासपोर्ट शाखा, एजेके डीएसपी, महिला सेल डीएसपी कार्यालयों का जायजा लेकर ई-लाइब्रेरी, पुलिस प्रशिक्षण हॉल और पुस्तकालय कक्ष (पुलिस परिवार के लिए) का पूजन अर्चन एवं रिबन काटकर लोकापर्ण किया। उन्होंने किए गए अच्छे कार्यों की सराहना की। चिंहित एवं जघन्य अपराधों संबंधित विवेचना की व्यवसायिक उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पार्क, फर्नीचर, ई-लाइब्रेरी, प्रशिक्षण हॉल पुस्तकालय कक्ष के अलावा और भी काम करने वालों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
दमोह ब्यूरो-खरब का असर.com न्यूज