सुभाग्योदय मामले के केस को रि-स्टोरेशन कराने के लिए न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत
सागर । सुभाग्योदय जमीन मामले में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दीपक आर्य द्वारा न्यायालय में पुनः कार्रवाई (रि-स्टोरेशन) कराने के निर्देष के तत्काल पश्चात नजूल अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा ने शासन के अधिवक्ता के साथ प्रकरण को पुनः न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसे न्यायालय ने विचार के लिए अपने पास सुरक्षित रख लिया है।
शासन के अधिवक्ता महेश दत्त अवस्थी ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दीपक आर्य द्वारा प्रकरण को रि-स्टोरेषन कराने के लिए कहा गया था, जिस पर आज कार्रवाई की गई। प्रकरण को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा प्रकरण को विचार में लेते हुए सुरक्षित रख लिया है। उन्होंने बताया कि न्यायालय द्वारा शीघ्र ही इस पर सुनवाई होगी।
ख़ास ख़बरें
- 23 / 12 : भोपाल में तीन बिल्डरों पर छापे में 150 से अधिक बेनामी संपत्ति का खुलासा, सागर में कब !
- 23 / 12 : सागर में वाहन पर रखें पोल की टक्कर से महिला की मौत एक घायल, भीड़ का उपद्रव देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया
- 22 / 12 : MP: “स्वनिधि भी स्वाभिमान भी” पखवाडे के अंतर्गत सागर नगर निगम को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान
- 22 / 12 : सागर में क्षत्रिय महासभा सम्मेलन की व्यापक तैयारियां, विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर मुख्य अतिथि होंगे
- 22 / 12 : नीता अंबानी हावर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में करेंगी भारत की वैश्विक शक्ति पर विचार साझा
सागर: बहुचर्चित सुभाग्योदय जमीन मामले के केस को रि-स्टोरेशन कराने के लिए न्यायालय में आवेदन, अधिवक्ता ने बताया..
KhabarKaAsar.com
Some Other News