स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित की जा रही सड़कों पर सुरक्षा एवं दिशा सूचक लगाएं – कलेक्टर
स्मार्ट रोड कॉरिडोर फेस-1, स्मार्ट रोड फेस-2 एवं फेस-3 के कार्यों की कलेक्टर ने बैठक में की समीक्षा
सागर- स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा डेवलप की जा रही सभी सड़कों पर नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए। दिशा सूचक एवं अन्य रोड सेफ्टी साइनेजेस लगाने का कार्य शीघ्रता से प्रारम्भ करें। उक्त निर्देश कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड दीपक आर्य ने दिए। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ चंद्रशेखर शुक्ला के साथ स्मार्ट सिटी कार्यालय में स्मार्ट रोड कॉरिडोर फेस-1, स्मार्ट रोड फेस-2 एवं फेस-3 परियोजनाओं की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने स्मार्ट रोड कॉरिडोर में निर्माणाधीन सड़कों एसआर-1, एसआर-2, एसआर-3, एसआर-4 के प्रगति कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए। एसआर 5 की ड्राइंग-डिजाइन संबंधी जानकारी ली।
उन्होंने एसआर-2 तिली तिराहे से सिविल लाइन सड़क के शेष सभी कार्य अक्टूबर माह में ही पूरे करने के निर्देश निर्माण एजेंसी को दिए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा की दृष्टि से नागरिकों के लिए दिशासूचक व यातायात सुरक्षा साइनेजेस का बड़ा महत्व है। अतः इस सड़क के साथ-साथ स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार की जा रही सभी सड़कों पर नागरिकों की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दिशा सूचक एवं अन्य रोड सेफ्टी साइनेजेस लगाने का कार्य भी शीघ्रता से प्रारम्भ करें। उन्होंने कहा कि फेस-2 एवं फेस-3 में विकसित की जाने के लिए चयनित शहर की लगभग 50 किलोमीटर से अधिक लम्बाई की सड़कों में से जिन सड़कों का निर्माण कार्य प्रगतिरत है उनमें सीसी कार्य के साथ-साथ पेवर ब्लॉक लगाने व शोल्डर निर्माण जैसे कार्य कराएं ताकि समय सीमा में सभी सड़कों का निर्माण पूरा किया जा सके। शेष चयनित सड़कों का निर्माण कार्य भी प्रारम्भ कराएं। सड़कों किनारे उपलब्ध स्थल पर एक विशेष थीम के अनुसार सुन्दर प्लांटेशन कराएं। उन्होंने कहा कि अम्बेडकर चौक से राहतगढ़ बस स्टैंड सड़क के व्यवस्थित निर्माण के साथ ही राहतगढ़ फाटक ओवरब्रिज के नीचे भी पेवर ब्लॉक आदि लगाकर व्यवस्थित करें ताकि इस जगह का सही उपयोग ऑटो स्टैंड आदि के रूप में किया जा सके और यहां की वर्तमान अव्यवस्थाओं को समाप्त करते हुए इस स्थल को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी सड़कों की कनेक्टिविटी का ध्यान रखें। राजघाट जंक्शन से न्यू आरटीओ तक दोनों ओर 9-9 मीटर कैरिज-वे सहित बनाई जा रही सड़क की लम्बाई 3200 मीटर है। इस सड़क की तरह अन्य सभी सड़कों के स्थल उपलब्धता अनुसार सुव्यवस्थित निर्माण से नागरिकों को आवागमन के लिए बेहतर सड़कों की सुविधा मिलेगी।
बैठक के दौरान स्मार्ट सिटी के अधिकारी, इंजीनियर, पीएमसी टीम लीडर व एक्सपर्टस सहित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।