पुलिस की घेराबंदी देख चोर ने निगला चोरी का मंगलसूत्र, कैसे निकला चोर के पेट से सोने का यह मंगलसूत्र देखें पूरा मामला

आरोपी के पेट का हुआ एक्सरे ,दिखा मंगलसूत्र, ऑपरेशन कर निकला मंगलसूत्र

जबलपुर–/डिफेंस कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय वृद्धा अपने घर के आंगन में लेटी हुई थी, महिला के गले से मंगलसूत्र झपटकर मोटर सायकिल सवार दो लुटेरे मौक़े से फरार हो गयें

बुजुर्ग महिला के चिल्‍लाने पर आसपास के लोगों ने सिविल लाईन्‍स थाने में फोन से सूचना दी, घटना की शिकायत पर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक कुमार शुक्‍ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक एस.के.शुक्‍ला ने टीम बना तत्काल कार्यवाही करते हुए शहर में नाकाबंदी की और लुटेरों का पीछा कर उन्हें धरदबोचा

पुलिस की घेराबंदी देखकर एक लुटेरे ने पकड़े जाने के पहले ही मंगलसूत्र निगल लिया, पुलिस ने मंगलसूत्र निगलने वाले आरोपी सूरज कुमार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराकर सर्जन डॉक्‍टर के द्वारा सर्जरी करवाकर पेट से सोने का एक पेंडेंट एवं सात मोती निकलवाकर जप्‍त किए, पूछताछ में पता चला कि उनके द्वारा उपयोग में लायी गई मोटर सायकिल भी चोरी की थी जिसे जप्‍त किया गया, पकड़े गए आरोपियों का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड है, बृद्ध महिला को उनका मंगलसूत्र लौटाया गया

बता दें दोनों ही आरोपी लूट और चोरी के मामलों में कुछ दिन पूर्व ही जेल की सजा काटकर बाहर आये हँ, आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया, पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता की सराहना की एवं ऑपरेशन में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को 10,000 रुपए के नगद पुरस्‍कार की घोषणा भी की !

                                   

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top