किसान भाइयों को सरलता से मिले उर्वरक इसके लिए अतिरिक्त 14 नई दुकानें प्रारंभ की, नगद में ले सकेंगे
सागर । कलेक्टर दीपक आर्य ने किसान भाइयों को सुगमता से एवं सरलता शीघ्रता से खाद, यूरिया प्राप्त हो सके इसके लिए 14 नए खाद और उर्वरक वितरण केंद्र प्रारंभ किए जा रहे है श्रीमती राखी रघुवंशी ने बताया कि किसान भाइयों की समस्याओं को देखते हुए एवं उनको तत्काल उर्वरक खाद, यूरिया प्राप्त हो सके इसके लिए कलेक्टर श्री आर्य द्वारा जिले में 14 नए खाद यूरिया केंद्र करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके परिप्रेक्ष में यह सुविधा केंद्र प्रारंभ किए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि समस्त 14 नए उर्वरक केंद्रों पर शनिवार से खाद यूरिया उपलब्ध हो सकेगा।
किसान भाई उक्त केंद्रों से नगद राशि देकर खाद यूरिया प्राप्त कर सकेंगे।
ख़ास ख़बरें
- 23 / 12 : सागर में वाहन पर रखें पोल की टक्कर से महिला की मौत एक घायल, भीड़ का उपद्रव देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया
- 22 / 12 : MP: “स्वनिधि भी स्वाभिमान भी” पखवाडे के अंतर्गत सागर नगर निगम को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान
- 22 / 12 : सागर में क्षत्रिय महासभा सम्मेलन की व्यापक तैयारियां, विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर मुख्य अतिथि होंगे
- 22 / 12 : नीता अंबानी हावर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में करेंगी भारत की वैश्विक शक्ति पर विचार साझा
- 22 / 12 : बुंदेली परंपरा से होगा मुख्यमंत्री तथा सभी अतिथियों का भव्य स्वागत – मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
अब किसान इन केंद्रों से नगद राशि देकर खाद यूरिया प्राप्त कर सकेंगे
KhabarKaAsar.com
Some Other News