अब किसान इन केंद्रों से नगद राशि देकर खाद यूरिया प्राप्त कर सकेंगे

0
2

किसान भाइयों को सरलता से मिले उर्वरक इसके लिए अतिरिक्त 14 नई दुकानें प्रारंभ की, नगद में ले सकेंगे
सागर । कलेक्टर दीपक आर्य ने किसान भाइयों को सुगमता से एवं सरलता शीघ्रता से खाद, यूरिया प्राप्त हो सके इसके लिए 14 नए खाद और उर्वरक वितरण केंद्र प्रारंभ किए जा रहे है श्रीमती राखी रघुवंशी ने बताया कि किसान भाइयों की समस्याओं को देखते हुए एवं उनको तत्काल उर्वरक खाद, यूरिया प्राप्त हो सके इसके लिए कलेक्टर श्री आर्य द्वारा जिले में 14 नए खाद यूरिया केंद्र करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके परिप्रेक्ष में यह सुविधा केंद्र प्रारंभ किए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि समस्त 14 नए उर्वरक केंद्रों पर शनिवार से खाद यूरिया उपलब्ध हो सकेगा।
किसान भाई उक्त केंद्रों से नगद राशि देकर खाद यूरिया प्राप्त कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here