जनपद पंचायत रहली के वार्ड क्र. 14 के मतदान केन्द्र 174 की पुर्नमतगणना में आये यह परिणाम

जनपद पंचायत रहली के वार्ड क्र. 14 के मतदान केन्द्र 174 की पुर्नमतगणना में भी प्रभा बाई राजपूज विजयी
सागर- न्यायालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जिला सागर के आदेष पर जनपद पंचायत क्षेत्र रहली के वार्ड क्र. 14 के मतगणना केन्द्र क्र. 174 के जनपद सदस्य की 29 सितंबर को हुई पुनर्मतगणना में भी श्रीमती प्रभाबाई राजपूत को 6 वोट से विजयी घोषित किया गया।
याचिकाकर्ता श्रीमती मालती खरे पति श्री दयाषंकर खरे उर्फ खरे कुर्मी निवासी ग्राम बरखेरा सिंकदर, तहसील रहली द्वारा प्रति याचिकाकर्ता – प्राधिकृत अधिकारी वार्ड क्र. 14 मतदान केन्द्र क्र. 174 विकासखंड रहली एवं अन्य 7 के विरूद्व धारा 122 पंचायत एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के तहत याचिका प्रस्तुत की गई थी। याचिका पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा विधिवत सुनवाईकर 26 सितंबर को पारित अंतरिम आदेष में याचिका को स्वीकार कर 29 सितंबर 2022 को पुनर्मतगणना कराये जाने का आदेष दिया गया था। पुनमतगणना 29 सितंबर को न्यायालय कलेक्टर में 12 बजे तहसीलदार एवं रिटर्निंग अधिकारी के मार्गदर्षन में पुनर्मतगणना दल एवं याचिकाकर्ता एवं प्रति याचिकाकर्ता की उपस्थ्ति में कराये जाने का आदेष दिया गया था। आदेष के पालन में 29 सितंबर को दोपहर एक बजे रिटर्निग अधिकारी श्री संदीप तिवारी के निर्देषन एवं संबधितों की उपस्थिति में पुर्नमतगणना दल द्वारा पुनर्मतगणना कराई गई। पुनर्मतगणना पश्चात प्राप्त परिणाम पूर्वानुसार यथावत रहे। प्राप्त मतों की स्थिति विगत 25 जून 2022 को प्राप्त मतों की संख्या के समान ही रही। जिसके फलस्वरूप अभ्यार्थी प्रभाबाई राजपूत को सर्वाधिक 2780 मत प्राप्त होने के कारण 6 मतों से विजयी घोषित किया गया। वार्ड क्र 14 के मतदान क्रेन्द्र क्र. 174 की पुनर्मतगणना के पश्चात पीठासीन अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर रिटर्निग अधिकारी के प्रतिवेदन में मतों की स्थ्ति इस रही :-
कुल डाले गये मतों की संख्या – 387
विधिमान्य मतों की संख्या – 332
अविधिमान्य मतों की संख्या – 55
अभ्यार्थी मालती खरे बरखेरा को प्राप्त मतों की संख्या ‘- 93
अभ्यार्थी प्रभाबाई राजपूत को प्राप्त मतों की संख्या     – 236
नोटा में प्राप्त मतों की संख्या – 03

जनपद पंचायत क्षेत्र रहली में प्राप्त मतों की स्थिति
कुल डाले गये मतों की संख्या – 6055
विधिमान्य मतों की संख्या – 5589
अविधिमान्य मतों की संख्या – 466
अभ्यार्थी मालती खरे बरखेरा को प्राप्त मतों की संख्या – 2774
अभ्यार्थी प्रभाबाई राजपूत को प्राप्त मतों की संख्या   – 2780
नोटा में प्राप्त मतों की संख्या – 35
उक्त परिणाम घोषित होने के बाद याचिकाकर्ता द्वारा प्रस्तुत याचिका को निरस्त कर दिया गया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top