ग्राम पंचायत नारायणपुर के सचिव को किया निलंबित, दो रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी
सागार- देवरी कला। जिला पंचायत सीईओ ने केसली विकासखंड की ग्राम पंचायत नारायणपुर के सचिव को अनियमितताएं एवं लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है। वही केसली के रोजगार सहायक एवं भुसोरा के रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
जनपद पंचायत सीईओ देवेंद्र जैन ने बताया कि ग्राम पंचायत नारायणपुर के सचिव राजेंद्र लोधी द्वारा 27 एवं 28 जुलाई के दरमियान ग्राम पंचायत नारायणपुर के खाते से 605725 रुपए का अग्रिम आहरण किया था। इसके बाद 3 माह से लगातार बिना कोई सूचना और सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के बिना अनुपस्थित रहने के कारण पति जाए तो कर्तव्य के निर्माण में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर साथ साथ स्वेच्छाचारी ता एवं वित्तीय अनियमितताओं पर शासकीय राशि के प्रभक्षण प्रदर्शित होने पर मध्यप्रदेश पंचायत अधिनियम के तहत निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि तक मुख्यालय के केसली रहेगा।
जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम ग्राम पंचायत केसली के रोजगार सहायक धर्मेंद्र पटेल एवं ग्राम पंचायत भदौरा के रोजगार सहायक को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दौरान डोर टू डोर सर्वे न किए जाने एवं मनरेगा प्रावधानों में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दोनों से 10 अक्टूबर तक जवाब तलब किया है।