बम बम बोले, जय श्री राम के उदधोष के साथ रवाना हुई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्री ट्रेन
पूरी धार्मिक श्रद्धा आस्था के साथ रवाना हुये तीर्थयात्री ,समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है सुनिश्चि- डिप्टी कलेक्टर सुश्री मिश्रा
325 तीर्थयात्री काशी, बनारस, अयोध्या के लिए हुए रवाना
सागर। पूरी धार्मिक श्रद्धा आस्था के साथ रवाना हुये तीर्थयात्री, समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई गई है ।
उक्त विचार डिप्टी कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के नोडल अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा ने व्यक्त किए
बम बम भोले जय श्री राम के उदधोष के साथ काशी, बनारस, अयोध्या के लिए रवाना हुई। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्री ट्रेन को डिप्टी कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की नोडल अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार आदर्श जैन, श्रीमती सुजाता विश्वकर्मा, एसएलआर श्री राकेश अहिरवार, राजस्व अधिकारी श्री गोवर्धन पाटे, श्री कुलदीप सिंह ,पटवारी श्री नीलेश मिश्रा, श्री शमीम खान सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
सागर से रवाना हुई 325 तीर्थयात्रियों के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री शशि मिश्रा एवं अधिकारी के द्वारा माला पहनाकर उनका स्वागत किया एवं पानी चाय नाश्ता की व्यवस्था भी कराई गई।
सुश्री शशि मिश्रा ने समस्त तीर्थयात्रियों को उनकी तीर्थ यात्रा के लिए जिला प्रशासन की ओर से बधाई शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत सागर जिले से आज सायंकाल रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक एक से श्री शंकर भोले भगवान की राजधानी काशी विश्वनाथ बनारस एवं श्री राम की नगरी अयोध्या के लिए 325 तीर्थयात्रियों को लेकर बम बम भोल,े जय श्री राम के उद्घोष के साथ पूरे धार्मिक उल्लास एवं भजन कीर्तन करते हुए तीर्थयात्री रवाना हुए ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि संपूर्ण जिले से शासन के निर्देशानुसार 325 तीर्थ यात्रियों का कोटा प्राप्त हुआ था। जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए आवेदन की संख्या अधिक होने के कारण लाटरी निकाली गई। जिनमें 325 तीर्थ यात्रियों का चयन किया गया।
किस दर्शन यात्री ट्रेन में तीर्थ यात्रियों के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित नहीं है। जिसमें भोजन ,नाश्ता ,पानी ,चाय एवं काशी विश्वनाथ एवं अयोध्या में रुकने की आवासीय व्यवस्था भी कराई गई है साथ में तीर्थ दर्शन यात्री ट्रेन में तीर्थ यात्रियों की स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए डॉक्टर भी साथ में रवाना हुए ।
तीर्थ दर्शन यात्री ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए प्रत्येक बोगी में एक अनुरक्षण अधिकारी को तैनात किया गया है । जोकि प्रतीक स्थल पर तीर्थयात्रियों की उपस्थिति दर्ज करेगा एवं आवश्यक व्यवस्थाएं एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएंगे।