सागर। खुरई के शिवाजी वार्ड इलाके से एक बच्चे को गोली लगने की घटना सामने आई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि करीब 10 साल का यह बच्चा अपने पड़ोसी के साथ खेल रहा था
तभी किसी बात को लेकर दोनो में बहस हो गयी यह पूरी घटना खुरई के शिवाजी वार्ड में स्थित बड़े तालाब के फुट्टा घाट की है जहाँ 10 साल का राघव अपने 14 साल के पड़ोसी के साथ तालाब के किनारे पर ही खेल रहा था। गोली की आवाज सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे तो राघव मृत पड़ा था। राघव के पिता का कहना है कि पड़ोस में रहने वाले 14 वर्षीय यश के साथ उनका बेटा खेल रहा था। गोली चलने की आवाज सुनकर जब मौके पर पहुंचे तो बेटा जमीन पर पड़ा था और पड़ोस में रहने वाले रोशन तिवारी के हाथ में 12 बोर की बंदूक थी।
पिता कहना है कि रोशन ने ही उनके बेटे पर गोली चलाई है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राघव के शव को अस्पताल भेजा, लोगों का यह भी कहना है कि खेल खेल में बच्चों के हाथ से ही गोली चली और राघव को लग गई। पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है।
हैरानी की बात ये है कि फिलहाल नगर पालिका चुनाव होने के चलते खुरई में आचार संहिता भी लगी हुई है। 27 तारीख को यहां मतदान होना है और मतदान की वजह से यहां सभी हथियार एक महीने पहले ही जमा कर दिए गए हैं। इसके बावजूद भी रोशन तिवारी के पास बंदूक कैसे थी इस बात की जांच की जा रही है।
ASP विक्रम सिंह कुशवाहा का कहना हैं आरोपी पिता पुत्र मौके से फरार हो गए थे पुलिस ने तत्परता से पिता पुत्र दोनो को पकड़ा है मामला धारा 302 IPC के तहत दर्ज कर आगे की विवेचना कार्यवाई जारी हैं प्राथमिक दृष्टि से घटना कारित करने का उद्देश्य नही होना पाया गया, पड़ोसियों ने बताया कि दोनों बच्चे आपस मे खेल रहे थे ।