साहिल होंडा का लकी ड्रा संपन्न, हौंडा एक्टिवा सहित 48 उपहार खुले ग्राहकों को

0
2

साहिल होंडा का लकी ड्रा संपन्न,हौंडा एक्टिवा सहित 48 उपहार खुले ग्राहकों को

सागर। वर्ष 2021 में होंडा के टूव्हीलर पर होंडा योजना का लकी ड्रा उपहार शुक्रवार को साहिल होंडा शोरूम भगवानगंज में खोला गया है। कार्यक्रम की शुरआत मुख्य अतिथि नगर विधायक शैलेन्द्र जैन और समाज सेवी कपिल मलैया ने दीप प्रज्वलित करके की।

आयोजन में मुख्य रूप से कंपनी के जोनल मैनेजर राहुल जैन, एरिया मैनेजर रोहित लोकरे जिले भर के लोग 1 प्राइज एक्टिवा, 2 फ्रिज, 3 वॉशिंग मशीन, 4 एलईडी टीवी, 5 होम थेटर, 6 इंडक्शन तवा सहित 48 उपहार लकी ड्रा के माध्यम से साहिल होंडा के ऑनर आशीष नायक सहित जय कुमार नायक, जर्नल मैनेजर मयंक सिंघई,सेल्स मैनेजर दिव्या कुलश्रेष्ठ, जूली जेम्स, जर्नल मेनेजर दमोह प्रीतम चौकसे कार्यक्रम में जिले भर से संतुष्ट ग्राहक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here