लाडली लक्ष्मी अब सिर्फ योजना नहीं एक्ट बन गया है,
कोई भी सरकार हो बंद नहीं होगी- विधायक श्री जैन
सागर। महिला बाल विकास द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सागर जिले की लाडली लक्ष्मी योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मेलन महाकवि पद्माकर सभागार में आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक श्री शैलेंद्र जैन उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया तथा नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम सरस्वती पूजन एवं कन्याओं के पूजन से हुआ, विधायक श्री जैन ने सभी उपस्थित अभिभावकों को बेटियों की उच्च शिक्षा तथा निर्धारित आयु के पूर्व बालिका का विवाह ना करने की शपथ दिलाई, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायकश्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि आज का कार्यक्रम अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जब हम यहां पर अपनी बेटियों के सम्मान के लिए आए हैं हमारा देश सदैव बेटियों के कल्याण और सम्मान के लिए जाना गया है हमारे देश को मां की संज्ञा दी गई है हम भारतवर्ष को मां की कल्पना के रूप में लेकर सम्मानित करते है।
इसी भाव को आत्मसात करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गरीब बच्चियों के कल्याण के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया गया, इसके माध्यम से आज हमारी हर बेटी लाडली लखपति है,इसकी प्रशंसा संयुक्त राष्ट्र संघ के अंदर की गई है और लिंग अनुपात को बढ़ाने की दिशा में इस योजना को सर्वाधिक सार्थक माना गया है इस योजना के द्वारा 18 वर्ष पूर्ण करने पर हमारी बेटियों को ₹118000 की राशि प्राप्त होती है अब हमारी बच्चियां अभिशाप नहीं वरदान है हमने यह भी विचार किया कि यदि हमारी सरकार जाने के बाद किसी अन्य सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया तो क्या होगा तब हमने इस योजना को एक्ट बना दिया है अब किसी का भी शासन हो यह योजना बंद नहीं होगी और हमारी नन्ही मुन्नी बच्चियां इस योजना के लाभ से वंचित नहीं होगी, उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि बेटियां सौभाग्य से होती हैं
और मुझे इस आनंद की अनुभूति तब हुई जब मेरे घर में दूसरी संतान के रूप में बिटिया ने जन्म लिया।
कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया एवं जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती अनुश्री जैन, एडीएम अखिलेश जैन,डॉ ज्योति चौहान, श्रीमती प्रतिभा रामेश्वर चौबे, सविता साहू,रानी चौधरी, रूबी पटेल, भरत अहिरवार, रोशनी खान,नीलोफर चमन अंसारी जिला कार्यक्रम श्रीमती सोनम नामदेव अधिकारी बृजेश त्रिपाठी साधना खटीक एवं विजय जैन उपस्थित ।
ख़ास ख़बरें
- 08 / 09 : सागर की मोतीनगर पुलिस ने पकड़ी 7 पेटी अवैध शराब,1 आरोपी गिरफ्तार
- 08 / 09 : सागर: कोतवाली थाना क्षेत्र में चाकूबाजी, एक घायल
- 08 / 09 : गर्ल्स हॉस्टल से चल रहा था सेक्स रैकेट, 10 युवतियों सहित 11 को गिरफ्तार
- 08 / 09 : Weekly rashifal : साप्ताहिक राशिफल 8 से 14 सितंबर जाने कैसा रहेगा सप्ताह !
- 07 / 09 : सागर के 5 शिक्षक शिक्षा रत्न सम्मान से हुए सम्मानित
लाडली लक्ष्मी अब सिर्फ योजना नहीं एक्ट बन गया है कोई भी सरकार हो बंद नहीं होगी- विधायक श्री जैन

KhabarKaAsar.com
Some Other News