महापौर के निर्देश अनुसार आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान प्रारंभ
सागर। महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देश अनुसार शहर में विभिन्न स्थानों पर आवारा रूप से घूम रहे पशुओं को पकड़ने का अभियान बुधवार को मोती नगर चौराहा से प्रारंभ किया गया। इस दौरान मोती नगर चौराहा क्षेत्र में आवारा रूप से सड़कों पर घूम रहे जानवरों को पकड़कर गौशालाओं में भेजा गया ज्ञातव्य हो कि शहर में घूमने वाले आवारा पशुओं के कारण यातायात में बाधा उत्पन्न होती है साथ ही दुर्घटनाएं होती हैं इसलिए आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशालाओं में भेजा जाएगा इसके लिए नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा प्रतिदिन कार्यवाही कर विभिन्न स्थानों से आवारा रूप से घूमने वाले पशुओं को पकड़ कर निगम के हाइड्रोलिक वाहन के माध्यम से जिले की किसी भी गौशाला में भेजा जाएगा । उल्लेखनीय है कि विगत दिनों नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री माननीय श्री भूपेंद्र सिंह जी द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए नगर निगम को एक हाइड्रोलिक वाहन उपलब्ध कराया है जिससे पशुओं को ले जाने में सहायता होगी साथ ही आवारा पशुओं को पकड़ने के कार्य में तेजी आएगी।
महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने नगर के पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने पालतू जानवरों को अपने घर पर बांध कर रखें अन्यथा अभियान के दौरान आवारा घूमते पाए जाने पर उन्हें पकड़कर गौशाला भेज दिया जाएगा।

