राज्य ताईक्वांडो खेल अकादमी के लिए सागर खेल परिसर के दीपेश पांडे, कु.रागिनी मौर्य, कु.मानसी कोरी का चयन
सागर। म.प्र. शासन खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल द्वारा संचालित मध्यप्रदेष राज्य ताईक्वांडो अकादमी के लिए सागर खेल परिसर के दीपेष पांडे, कु. रागिनी मौर्य, कु. मानसी कोरी इस प्रकार जिले के 03 ताईक्वांडो खिलाड़ियों का अंतिम रूप से चयन किया गया। इन चयनित खिलाड़ियों को म.प्र. शासन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा भोपाल अकादमी में भोजन, आवास एवं उनकी शिक्षा तथा ताईक्वांडो खेल के लिए अन्तराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण तथा संबंधित खेल के उपकरण एवं किट आदि का खर्च शासन द्वारा वहन किया जाएगा। ताकि ये खिलाड़ी अपने खेल कौशल से पदक अर्जित कर प्रदेश का नाम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोषन कर सके।
खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा टेलेन्ट सर्च के माध्यम से जिला स्तर पर फिजिकल टेस्ट का आयोजन सितबंर 2021 में किया गया था, जिसके पश्चात 24 सितंबर को संभाग स्तर पर चयन ट्रायल का आयोजन खेल परिसर सागर में किया गया तत्पश्चात् माह नवंबर 2021 में चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय चयन हेतु भोपाल चयन प्रक्रिया में भेजा गया था। जिसके परिणा स्वरूप जिला खेल परिसर सागर के ताईक्वांडो खिलाड़ियों में से श्री दीपेष पांडे, कु. रागिनी मौर्य, कु. मानसी कोरी का चयन अंतिम रूप से किया गया ।
खेल परिसर के खिलाड़ियों का राज्य अकादमी में चयन पर सागर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक एवं जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप अबिद्रा, एडवोके वीनू राणा एवं विभागीय प्रशिक्षकों प्रेमनेती राय, श्रीमती सीमा चक्रवर्ती, श्रीमती संगीता सिंह, मंगलसिंह यादव, श्यामलाल पाल, कर्मचारी- महेन्द्र सिंह राजपूत, मोरे, श्रीमती अंजली सिंह ठाकुर, रंजीत बैन, विवेक सेन आदि द्वारा सभी खिलाड़ियां को बधाई एवं शुभकामनाए दी।
ख़ास ख़बरें
- 23 / 12 : सागर में वाहन पर रखें पोल की टक्कर से महिला की मौत एक घायल, भीड़ का उपद्रव देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया
- 22 / 12 : MP: “स्वनिधि भी स्वाभिमान भी” पखवाडे के अंतर्गत सागर नगर निगम को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान
- 22 / 12 : सागर में क्षत्रिय महासभा सम्मेलन की व्यापक तैयारियां, विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर मुख्य अतिथि होंगे
- 22 / 12 : नीता अंबानी हावर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में करेंगी भारत की वैश्विक शक्ति पर विचार साझा
- 22 / 12 : बुंदेली परंपरा से होगा मुख्यमंत्री तथा सभी अतिथियों का भव्य स्वागत – मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
राज्य ताईक्वांडो खेल अकादमी के लिए सागर खेल परिसर के दीपेश पांडे, कु.रागिनी मौर्य, कु.मानसी कोरी का चयन
KhabarKaAsar.com
Some Other News