चाँदी कांड में टीआई सतीश सिंह सहित 6 पुलिसवाले संस्पेंड, एसपी बोले विभागीय जांच में होंगे अन्य खुलासे

सादे कपड़ों में लंबे समय से नजर आ रहे थी कथित पुलिस टीम, चाँदी कांड में उजागर हुआ चेहरा, टीआई सतीश सिंह सहित 6 पुलिसवाले सस्पेंड, जांच के बाद एसपी ने की कार्यवाई

सागर। चर्चित चांदी कांड जिसमें एक थाना प्रभारी और कथित एसपी स्क्वाड ने अवैध रुप से अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर मालथौन थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाजा पर सराफा के व्यापारियों पर कार्रवाई करने का संदिग्ध मामला सामने आया था, जिसमे मोतीनगर थाना प्रभारी सतीश सिंह व छह पुलिसवालो को एसपी ने जांच के बाद सस्पैंड कर दिया है।

सागर में चांदी व्यापारियों पर अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर बिना वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिए मालथौन थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा पर कार्रवाई करने और बाद में बिना एफआईआर या कार्रवाई के लेनेदेन कर मामले को रफा-दफा करने के आरोपो में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने करीब हफ्तेभर तक चली जांच के बाद मोतीनगर थाना प्रभारी सतीश सिंह व कथित एसपी स्क्वाड के 6 पुलिसकर्मियों को सस्पैंड कर दिया है।

सागर में इस तरह के मामले में इतनी बड़ी यह पहली कार्रवाई है। बता दें कि सराफा में पूर्व में भी, सस्पैंड हुए पुलिसकर्मियों की टीम व्यापारियों और अन्य जगहों पर अवैध कार्रवाई करने के मामले में चर्चाओं में रह चुकी है।

पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने खुरई एसडीओपी सुमित केरकट्टा की जांच रिपोर्ट के बाद सागर मे मोतीनगर थाना प्रभारी सतीश सिंह और कथित रुप से लंबे समय से एसपी की जानकारी के बगैर संचालित हो रही कथित फर्जी स्क्वाड के टीम लीडर टीआई सतीश सिंह और 4 सिपाही 2 प्रधान आरक्षक कुल 7 पुलिसवालो क्रमशः प्रदीप शर्मा, आशीष गौतम, हेमंत ठाकुर, अमित चौबे,मनीष तिवारी और मूकेश जाटव को तत्काल सस्पैंड कर दिया है।

इन सभी पर आरोप थे कि अवैध रुप से सादे कपड़ों में अन्य थाना क्षेत्र में गाड़ियों को रोककर चाँदी की तलाशी ली जा रही थी साथ ही इस के निर्देश टीआई मोतीनगर सतीश सिंह द्वारा दिये गए थे
इस पर अपने थाना क्षेत्र से बाहर जाकर कार्रवाई की थी मामले में न कोई एफआईआर, न कोई जब्ती, न कोई कार्रवाई की गई थी मामला जब पुलिस अधिक्षक तक पहुँचा तो वह भी हैरत पड़ गए मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए रात में ही एसपी ने खुरई एसडीओपी को जांच सौंपी थी। सूत्र बताते हैं कि मामले में मालथौन थाना प्रभारी की भूमिका भी सराहनीय रही। उन्होंने अपने इलाके में दूसरे थाना क्षेत्र के प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा की गई इस अवैध कार्रवाई को जांच अधिकारी को साक्ष्य और तथ्य उपलब्ध भी कराए संबंधित अधिकारियों और पुलिसकर्मियों व सराफा व्यापारियों के बयान भी लिए गए थे।

पुलिस अधिक्षक द्वारा जारी आदेश के मुताबिक चांदी कांड में मोतीनगर थाना प्रभारी सतीश सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पैंड कर दिया गया है इनके अलावा कथित रुप से एसपी स्कवाड के नाम पर कार्रवाई में शामिल रहे पुलिसकर्मी हेमंत ठाकुर, अमित चैबे, प्रदीप शर्मा, अशीष गौतम, मनीष तिवारी, मुकेश जाटव को भी सस्पैंड किया गया है। इन सभी की अन्य कार्रवाइयों में रही भूमिका की भी विभागीय स्तर पर सूक्ष्म जांच की जा सकती है।

कथित स्क्वाड का यह पहला मामला नहीं, दर्जनों संदिग्ध कार्रवाई कर चुकी है यह टीम !
पुलिस विभाग के सूत्रों के मुताबिक एसपी स्क्वाड के नाम पर छह पुलिसकर्मियों व आरक्षकों की जो टीम काफी लंबे समय से शहर सहित जिले भर में काम कर रही थी, उसकी जानकारी वर्तमान एसपी को नहीं थी ! खबर है कि इसमे टीआई सतीश सिंह अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अपराधों के खुलासे के नाम पर भ्रमित करते आ रहे थे और किसी न किसी बहाने इस टीम का गठन करा कर खुद इसके प्रभारी बन जाया करते थे !

इस टीम को पूर्व में मालथौन इलाके में एक हत्या के मामले में जांच के लिए तत्कालीन एसपी द्वारा गठित किया गया था पर टीम में अन्य पुलिसवाले भी शामिल थे जो बाद में टीम में नही दिखे
बता दें उस समय से ही अलग-अलग थानों में पदस्थ यह स्क्वाड काम करती रही और कथित रुप से पुलिस अधीक्षक का नाम जोड़कर, वर्दी का खौफ दिखाकर शहर में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, क्रिकेट के सट्टा सहित सराफा कारोबार में टैक्स चोरी व तस्करी करने वालों पर कार्रवाई के नाम पर माल कमाती रही की खबर है !

पूर्व मंत्री सुरेंद्र चैधरी ने पुराने मामलों में भी जांच की मांग की है
पूर्व मंत्री व मप्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चैधरी ने बीते दिनों पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मोतीनगर थाना प्रभारी सतीश सिंह व कथित एसपी स्क्वाड में शामिल पुलिस कर्मियों द्वारा पूर्व में सराफा कारोबारियों सहित अन्य बड़े मामलों में इनकी भूमिका की जांच की मांग की है। सराफा के सूत्र बताते हैं कि पूर्व में चांदी तस्करों की चांदी पकड़कर चंद घंटों में गिलट बनाकर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता रहा है। गोपालगंज थाना में बतौर प्रभारी रहते हुए एक मुरैनाकांड हुआ था, उसमें यही टीम, यही टीआई मुरैना के पास से एक व्यापारी की गाड़ी को पकड़कर गोपालगंज लाए थे। जबकि यहां दो जिला और यूपी का क्षेत्र भी पार कर मुरैना जाना पड़ता है। हालंाकि उस मामले में जब्ती और कार्रवाई गोपालगंज बताई गई थी, जबकि यह कोतवाली और मोतीनगर थाना क्षेत्र का मामला था। पूर्व मंत्री सुरेंद्र चैधरी के अनुसार ऐसे दर्जनों मामले हैं जो केवल सराफा से जुड़े हैं, जिनमें लेनदेन कर सांठगांठ की जाती रही है।
कथित स्क्वाड की मूल पदस्थापना
आरक्षक मनीष तिवारी- केंट थाना
आरक्षक आशीष गौतम- कोतवाली थाना
अरक्षक प्रदीप शर्मा- बहेरिया थाना
अरक्षक हेमंत ठाकुर- मोतीनगर थाना
प्राधन आरक्षक मूकेश जाटव- शाहगढ़ थाना
प्रधान आरक्षक आशीष चौबे- खुरई देहात थाना

इस कथित स्क्वाड के लंबे समय से स्वघोषित प्रभारी टीआई सतीश सिंह माने जाते रहे हैं जो वर्तमान में सागर शहर के सब से बडें और मलाईदार माने जाने वाले मोतीनगर थाना के दूसरी बार प्रभारी बने थे
बहरहाल वर्तमान में एमएल धुर्वे उपनिरीक्षक मोतीनगर थाना प्रभारी है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जल्द ही किसी अनुभवी टीआई की पदस्थापना रिक्त पद पर कर सकते हैं ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top