मुख्यमंत्री सेवा अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें:कलेक्टर श्री आर्य
सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों का तत्परता से निकारकण करें
सागर। कलेक्टर दीपक आर्य ने सभी विभागीय अधिकारियों, अनुविभागीय अधिकारियों, जनपद सीईओ और मुख्यनगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मुख्यमंत्री सेवा अभियान के तहत 17 सितंबर से प्रांरभ हुए और 31 अक्टूबर तक चलने वाले महाअभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। बैठक में, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, अपर कलेक्टर श्री अखलेष जैन, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शषि मिश्रा, और विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री आर्य समय सीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लंबित प्रकरणों में निर्धारित समय में कार्यवाही करें। सीएम हेल्प लाईन के तहत प्राप्त होने वाली शिकायतों का संतुष्टि के साथ निराकरण करें। उन्होंने कहा कि एल 1 स्तर पर ही शिकायतों का निराकरण हो। उन्होंने विभागवार 50 दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों और निराकरण स्थिति की अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने इन शिकायतों को एक सप्ताह के भीतर निकारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में अधिकांश शिकायतें लोक जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त न होने की होती है।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री सेवा अभियान के तहत जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में लगाए जाने वाले षिविरों के लिए जिला अधिकारियों को सेक्टर अधिकारियों के रूप में नियुक्ति किया गया है। अधिकारी शिविरों में पहुंचे और विभागीय योजनाओं को क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिविर के पहले घर-घर सर्वे शुरू हो जाए जिससे कि लाभ दिये जाने वाले पात्र हितगा्रहियों की जानकारी मिल सके। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो। शिविर के साथ जन्म-मत्यु प्रमाण पत्र, नामांकन बटवारा, कोविड वैक्सीनेशन, और आयुषमान कार्ड भी शिविर में बनाये जाए।