महापौर सम्मेलन 20-21 सितम्बर को अहमदाबाद में, सागर की महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी होगी शामिल

0
2

महापौर सम्मेलन 20 और 21 सितम्बर 22 को अहमदाबाद में सागर की महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी होगी शामिल

सागर। गुजरात के अहमदाबाद में आगामी 20 और 21 सितम्बर 22 को दो दिवसीय राष्ट्रीय महापौर /उप महापौर सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में इसका वर्चुअल उद्घाटन उदबोधन देंगे ।

इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आवास और शहरी कार्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी की गरिमामय में उपस्थिति मार्गदर्शन दिया जाएगा। महापौर सम्मेलन में नगर निगम सागर की महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी शामिल होंगी और सागर की विकास और अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगी।

महापौर श्रीमति संगीता तिवारी ने बताया कि दो दिवसीय महापौर सम्मेलन में देशभर के महापौर हिस्सा लेंगे । यह आयोजन काफी अहम है। इसमें प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के शहरी विकास को लेकर किए जा रहे कार्यों और योजनाओ के बारे में विस्तार से जानने का मोका और मार्गदर्शन मिलेगा। इसके साथ ही हम सभी को एक मंच पर शहरी विकास के अनुभवों को साझा करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया की नगर निगम सागर के विकास कार्यों को लेकर फोटो प्रदर्शन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री से भेंटकर सागर के विकास कार्यों और आगामी योजनाओ पर चर्चा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here